'मैं अच्छा इंसान बनूंगा और गरीबों की मदद करूंगा', NCB से आर्यन खान ने किया बड़ा वादा!

शाहरुख खान और उनका पूरा परिवार इन दिनों एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स लेने के आरोप में इस समय मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। हालांकि 20 अक्तूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली है। तब तक उन्हें जेल में ही रहना पड़ेगा।
इस बीच मीडिया के माध्यम से सामने आया है कि आर्यन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से कहा है कि जेल से बाहर आने के बाद वो गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन खान को लेकर कहा जा रहा है कि जब वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) की हिरासत में थे तो एजेंसी द्वारा उनकी काउंसलिंग की गई थी।
आर्यन खान ने समीर वानखेड़े से किया वादा!

ज़ी न्यूज़ और अमर उजाला की एक रिपोर्ट्स अनुसार, नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ आर्यन खान की काउंसलिंग की थी। आर्यन खान ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) से वादा किया है कि वह अच्छा काम करेंगे और एक दिन उन्हें उन पर गर्व होगा।
अपनी इस काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने एनसीबी से कहा कि वो जब जेल से बाहर निकेलेंगे तो वो कमजोर लोगों और गरीबों की मदद करेंगे। आर्यन खान ने एनसीबी से ये भी वादा किया है कि वह जेल से बाहर आने के बाद एक अच्छे इंसान बनेंगे। कहा जा रहा है कि आर्यन खान की समीर वानखेड़े के साथ एनसीओ वर्कर्स ने भी काउंसलिंग की थी।
आर्यन ने कहा एक दिन होगा गर्व

आर्यन खान ने नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से बातचीत के दौरान ये भी कहा कि, ‘मैं एक दिन कुछ ऐसा जरूर करूंगा, जिससे आप सबको मुझपर गर्व होगा’। आपको याद दिला दें कि क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई के सेशंस कोर्ट में गुरुवार को फिर से सुनवाई हुई थी। जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया है।
कैदी नंबर 956 बने आर्यन खान

गौरलतब है कि 2 अक्टूबर की रात को मुंबई में क्रूज पर हो रही ड्रग्स पार्टी पर एनसीबी की छापेमारी में आर्यन खान को पकड़ गया था। तब से लेकर अभी तक बह जेल में है। बता दें कि आर्यन खान की ओर से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे, जबकि एनसीबी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) अनिल सिंह ने दलीलें पेश की थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यन खान का नंबर N956 है। दरअसल जेल में किसी को भी नाम से नहीं बल्कि उसके नंबर से ही बुलाया जाता है, ऐसे में आर्यन खान को भी उनका कैदी नंबर मिल गया है। आर्यन खान को अपनी जमानत के लिए 20 अक्टूबर तक के लिए इंतजार करना होगा।
जेल में बेचैन है मन्नत के राजकुमार

शाहरुख़ खान के बड़े बेटे है आर्यन खान, ऐसे में जाहिर सी बात है कि उन्हें ऐसो-आराम से निकल जेल की लाइफ में बड़ी तकलीफ हो रही होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया भी जा रहा है कि आर्यन खान ना तो जेल का खाना खा रहे है और ना ही पानी पी रहे है। बह बाकायदा इसके लिए जेल में बनी कैंटीन से सामान लेकर जेल में दिन गुजार रहे है।
बीते दिनों आर्यन खान को लेकर कुछ मीडिया संस्थाओ द्वारा बताया गया कि शाहरुख़ खान- गौरी खान ने अपने लाडले के लिए 4500 रुपयों का मनी आर्डर भी भेजा, जिससे बह अपनी जरूरत के मुताबिक सामान जेल कैंटीन से ले सके। इतना ही नहीं जेल मैनुअल के हिसाब से पारिवारिक मुलाकात के तौर पर खान परिवार की वीडियो कॉल पर बातचीत भी आर्यन खान से करबाई गई। जिसमे सभी भाबुक दिखे।