अक्षय कुमार ने बिछाया ऐसा प्रैंक जाल... कि सेट पर गिरते-गिरते बचीं वाणी कपूर, देखें वीडियो

बॉलीवुड खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हमेशा से ही अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। अक्षय उन स्टार्स में से हैं जो अपनी मौजूदगी से हर जगह का माहौल खुशनुमा कर देते हैं। अक्षय कुमार कितने बड़े प्रैक्स्टर हैं, ये सब जानते हैं। एक बार फिर अक्षय ने The Kapil Sharma Show की शूटिंग के दौरान ऐसा मजाक किया कि बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर बस गिरते गिरते बचीं।
इस प्रैंक में अक्षय ने वाणी नीचे गिराने का प्लान किया था। इस दौरान का वीडियो शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है?
अक्षय कुमार ने एक्ट्रेस को बनाया गिराने का प्लान!
'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अक्षय कुमार और वाणी कपूर का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अक्षय, वाणी के साथ प्रैंक करते नजर आ रहे हैं। दरअसल अक्षय कुमार, वाणी कपूर और हुमा कुरैशी सहित अपनी फिल्म बेलबॉटम को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे।
यहां शो में हर स्टार की अलग-अलग एंट्री कराई गई और उसे गाने के साथ शूट किया गया। जब वाणी कपूर की बारी आई तो अक्षय कुमार ने बीच में गेट के पास कुछ ऐसा रख दिया जिसमें उनकी हाई हील्स फंस जाएँ और वो गिर जाएं। इधर, अक्षय कुमार छिलका फेंक कर दीवार के किनारे में खड़े हो जाते हैं ताकि अगर वाणी गिरे तो वह उन्हें संभाल लेंगे। ये जब अर्चना पूरण सिंह देखती हैं तो कहती हैं ऐसा कैसे कर सकते हो तुम अक्षय।
यंहा देखिये अर्चना का वायरल वीडियो
अक्षय के साथ काम करने वाले हर स्टार को इस बारे में पता है कि वो ऐसी हरकतें करते रहते हैं। फिर क्या था वाणी ने एंट्री के समय उसे देख लिया और वो किनारे से हंसते हुए निकल गईं। एक्ट्रेस अक्षय को देख कर हंस पड़ती हैं और कहती हैं ये आपका काम है। अर्चना भी जोर जोर से हंस पड़ती हैं।
वीडियो में आप देख सकते है कि अक्षय जब देखते हैं कि अर्चना वीडियो बना रही हैं तो अक्षय उनसे फोन छीनने की कोशिश भी करते हैं, जिसमें वह सफल नहीं हो पाते। कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक वीडियो के जरिए इसकी झलक दिखाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक BTS (Behind The Scene) वीडियो शेयर किया है जो काफी मजेदार है।
‘बेलबॉटम’ का चल रहा है प्रमोसन
बता दें कि अक्षय कुमार, वाणी कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा' में अपनी आने वाली फिल्म ‘बेलबॉटम’ के कास्ट के साथ प्रमोशन करने पहंचे थे। इस दौरान सेट पर अक्षय, वाणी और कपिल के अलावा भारती सिंह, अर्चना पूरन सिंह और अन्य कलाकार मंच पर मौजूद थे।