माधवन की फिल्म रॉकेट्री' देख रो पड़े अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर बोले- देश को माफ़ी मांगनी चाहिए!

आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेस्ट' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। जिसके बाद इस फिल्म को देखने के बाद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इस कदर इमोशनल हो गए कि वह रो पड़े। उन्होंने ट्विटर पर करीब ढाई मिनट का वीडियो शेयर किया है। क्या है इस वीडियो में और कैसी है माधवन की फिल्म? चलिए हम आपको बताते है।
'रॉकेट्री' देख रो पड़े अनुपम खेर!
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में आर. माधवन (R Madhavan) के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) देखी और वह काफी प्रभावित हुए। इस फिल्म को देखने के बाद अनुपम खेर इस कदर इमोशनल हो गए कि वह रो पड़े।

उन्होंने ट्विटर पर करीब ढाई मिनट का वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि हर हिंदुस्तानी को न सिर्फ यह फिल्म देखनी चाहिए, बल्कि नंबी नारायणन से इस देश को माफी मांगनी चाहिए। जिन पर कभी जासूसी का गलत आरोप लगाया गया था। अनुपम खेर ने अपने ट्वीट और वीडियो में आर माधवन की भी जमकर तारीफ की है।
हर भारतीय को देखनी चाहिए ये फिल्म: अनुपम खेर
अनुपम ने ट्विटर पर वीडियो जारी करके अपने विचार शेयर किए और कहा कि इस फिल्म को देखकर उनको रोना आया, यह नंबी के जीवन पर आधारित बेहतरीन फिल्म है। साथ ही अनुपम खेर ने सभी से निवेदन किया कि हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए।
Watched @ActorMadhavan’s #RocketryTheFilm based on @NambiNOfficial’s life. OUTSTANDING! MOVING!!INSPIRATIONAL! Cried my heart out. Every Indian should watch it! And say sorry to #NambiNarayanan sir. That is how we can correct some wrongs done in the past. Bravo dear #Madhavan!🙏 pic.twitter.com/U0ldrz3ZwN
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 19, 2022
अनुपम खेर को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आर माधवन ने जिस करुणा के साथ नंबी नारायण के कैरेक्टर को निभाया है, उसे देखकर उन्हें दुख और गर्व दोनों महसूस हो रहा है। यह निश्चित रूप से सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है जिसे मैंने हाल ही में देखा है।
तारीफ सुनकर गदगद हुए आर माधवन
You are Truely and inspiration to all of us sir, and to hear this from you is humbling and inspiring.On behalf of all in Team Rocketry🚀🚀❤️❤️.. कोटि कोटि प्रणाम।Love you sir and thank you. ❤️❤️🙏🙏🚀🚀 https://t.co/DfOKALcfnE pic.twitter.com/QMV9pRj2NN
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 19, 2022
अनुपम खेर से इस कदर तारीफ पाकर आर माधवन भी काफी खुश हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनुपम खेर का शुक्रिया अदा किया है। माधवन ने अनुपम खेर के वीडियो को री-पोस्ट करते हुए लिखा है, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कहूं... आपके पास बहुत बड़ा दिल है सर। आपके हर शब्द को पढ़कर और सुनकर मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। दिल की गहराइयों से आपका शुक्रिया सर।'
कौन है इसरो के रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन?
आपको बता दे, देश के महान वैज्ञानिक नंबी नारायणन की जिंदगी पर बनी इस फिल्म का नाम है 'रॉकेट्री: द नंबी इफेस्ट।' इसरो के रॉकेट साइंटिस्ट नंबी नारायणन पर जासूसी के फर्जी आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें 1994 में गिरफ्तार किया गया था।
When the Success translates to Happiness and the whole family celebrates together.The true meaning of this photo will only be realized by those who know Nambi sirs family and what they went thru.For me - Mission accomplished with gods grace 🚀🚀❤️❤️🙏🙏 @NambiNOfficial pic.twitter.com/FYYXe4W8Uj
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 20, 2022
नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) वह शख्स हैं जिन्हें इसरो में रॉकेट साइंटेस्ट के नाम से भी जाना जाता है। जिसके तहत उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। ऐसे में आर माधवन ने अपनी फिल्म रॉकेट्री के माध्यम से उनकी सच्चाई सबके सामने रखी है।