देर से NCB दफ्तर पहुंची अनन्या पांडे तो समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार, कहा- ये कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं

 | 
ananya pandey

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में NCB की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। पहले शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे NCB रडार पर है। शुक्रवार को अनन्या पांडे से इस मामले में दूसरी बार पूछताछ की गई, और आगे फिर पूछताछ के लिए उन्हें NCB दफ्तर बुलाया गया है। इसी बीच खबर आई है कि अनन्या पांडे को जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जमकर फटकार लगाई है। क्या है पूरा मामला? आइये आपको विस्तार से समझाते है। 

अनन्या पांडे को समीर वानखेड़े ने लगाई फटकार!

aananya pandey

आजतक की एक रिपोर्ट्स अनुसार, एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अनन्या को शुक्रवार को देर से आने के कारण फटकार लगाई है। इसके पीछे का कारण अनन्या पांडे का पूछताछ में लेट पहुंचना बताया गया है। मीडिया खबरों के अनुसार, शुक्रवार को अनन्या पांडे से इस मामले में दूसरी बार पूछताछ की गई, लेकिन वो एनसीबी के दफ्तर तय समय के बजाय तीन घंटे देर से पहुंची थीं।  

उनका यूं देर से पहुंचना एनसीबी को बिल्कुल पसंद नहीं आया, जिसपर अनन्या को फटकार पड़ी। मीडिया के अनुसार, समीर वानखेड़े ने अनन्या पांडे को कहा कि 'आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं. अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे हैं. ये कोई तुम्हारा प्रोडक्शन हाउस नहीं है, ये सेंट्रल एजेंसी का ऑफ‍िस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो।'

ananya pandey ncb

सूत्रों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता को एजेंसी के कार्यालय में समय पर पहुंचने के लिए कहा गया था। 

4 घंटे चली पूछताछ 

ananya pandey
Image Source: News18

अनन्या पांडे से शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने मुंबई में उनके कार्यालय में लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले, अनन्या पांडे गुरुवार को एनसीबी के सामने पेश हुई थीं, जब एजेंसी ने उन्हें मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले के सिलसिले में तलब किया था। एनसीबी ने उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

अब अनन्या पांडे को एनसीबी ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है।  दोनों दिन अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे पहुंचे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो जिस तरह से अनन्या से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा रही है उस हिसाब से आर्यन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

अनन्या-आर्यन के चैट्स आये सामने 

ananya pandey
Image Source: Mid-Day

अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं। एक चैट में आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच गांजे को लेकर बात हुई है। आर्यन पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है? अनन्या ने जवाब दिया था- मैं अरेंज कर दूंगी। 

ये चैट्स 2018 से 2019 के बीच के बताये जा रहे है। अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं। उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं। उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है। एनसीबी ने अनन्या को ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी। 

ananya pandey
Image Source: Gulf Today

फ़िलहाल एनसीबी ने 25 अक्टूबर को तीसरे दौर की पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार, एनसीबी के अधिकारी शुक्रवार को अनन्या पांडे से पूछताछ के दौरान सबूत नहीं ढूंढ पाए और इसीलिए उन्हें फिर से बुलाया गया है।