आर्यन और अनन्‍या पांडे का ड्रग्‍स चैट आया सामने, पूछा- गांजा का जुगाड़ है?

 | 
ananya pandey and aryan khan

क्रूज ड्रग्‍स केस में अनन्‍या पांडे से जहां शुक्रवार को दूसरे दिन NCB की पूछताछ 4 घंटे बाद खत्‍म हो गई है, वहीं उन्‍हें सोमवार को फिर से बुलाया गया है। आर्यन खान संग अनन्या की चैट सामने आने के बाद एक्ट्रेस से एनसीबी ने पूछताछ की। पहले दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी को कई अहम सबूत मिले, जिसके बाद दूसरे दिन भी अनन्या का एनसीबी ने पूछताछ के लिया बुलाया था। 

आर्यन खान के फोन से एनसीबी को जो ड्रग्‍स चैट मिले हैं उनमें अनन्‍या पांडे का जिक्र है। यही कारण है कि अब तक अनन्‍या से कुल सवा 6 घंटे की पूछताछ हुई है। अनन्या अपने पिता चंकी पांडे के साथ यहां आई थीं। अनन्या से एनसीबी ने 4 घंटे के करीब पूछताछ की। अब उनसे सोमवार को एनसीबी फिर से तलब करेगी। 

आर्यन खान और अनन्या का ड्रग्स बाला रिस्ता?

आर्यन खान के फोन से एनसीबी को जो ड्रग्‍स चैट मिले हैं उनमें अनन्‍या पांडे का जिक्र है। फिलहाल एनसीबी (NCB) का मुख्‍य मकसद आर्यन खान केस में सबूत जुटाना है। गुरुवार को सवा दो घंटे और शुक्रवार को चार घंटे की पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उससे यही लग रहा है कि अनन्‍या पांडे भी मुश्‍क‍िलों में फंस सकती हैं। अब अनन्या पांडे को एनसीबी ने सोमवार को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। 

तीन बार आर्यन-अनन्‍या में ड्रग्‍स को लेकर बात

'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन और अनन्‍या के बीच साल 2018-2019 के बीच तीन अलग-अलग डेट पर ड्रग्‍स को लेकर बातचीत हुई है। अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं। 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। इस क्रम में अनन्‍या ने एक जगह आर्यन से यह भी कहा कि उन्‍होंने एक बार गांजा ट्राई किया है और दोबारा करना चाहती हैं। 

इस पर आर्यन ने अनन्‍या को एक ड्रग पेडलर का नंबर भी भेजा है। इसके बाद, अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं। उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं। उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है। 

हालांकि, जब समीर वानखेड़े ने उनसे पूछा कि क्‍या वह किसी पेडलर को जानती हैं तो अनन्‍या ने इनकार कर दिया। अनन्‍या ने एनसीबी ने कहा कि उन्‍होंने चैट में जो कहा है वह मजाक में है। अनन्‍या के मुताबिक, उन्‍होंने कभी ड्रग्‍स नहीं लिया। आर्यन के साथ उनकी जो बातचीत है वह भी सिगरेट के बारे में है। अनन्‍या ने कहा कि उन्‍होंने सिगरेट जरूर पी चुकी हैं।

पूछताछ से पहले नर्वस थीं अनन्या

शुक्रवार को अनन्‍या पांडे को सुबह 11 बजे ही एनसीबी दफ्तर पहुंचना था। लेकिन वह दोपहर करीब 2:20 बजे पिता चंकी पांडे के साथ एक्‍सचेंज बिल्‍ड‍िंग पहुंचीं। इंटेरोगेशन रूम में दाखिल होने के पहले अनन्या काफी नर्वस थीं और चंकी पांडे से लिपट कार रोई थीं। बाद में इंटेरोगेशन रूम में अनन्या अकेली दाखिल हुईं, जहां उनसे एनसीबी के एक अधिकारी ने सवाल किए। इस दौरान चंकी पांडे कमरे के बाहर मौजूद रहे। 

NCB कर सकती है बड़ी कार्यबाही?

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट अनुसार, अनन्या से पूछताछ के बाद NCB के सभी अधिकारी एक हाई लेवल मीटिंग में शामिल होने के लिए गए। माना जा रहा है कि देर रात या सुबह तक इस केस में कोई बड़ा डेवलपमेंट हो सकता है। वंही अनन्या से पूछताछ के बाद आर्यन केस में भी बड़ा उलट फेर हो सकता है। 

फ़िलहाल NCB ने दोनों के फोन को सीज कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। आर्यन और अनन्या से जुड़े सबूतों पर NCB जांच कर रही है। आगे अनन्या के चैट से कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं। अभी आगे की पूछताछ के बाद ही साफ़ हो पायेगा की NCB अनन्या के खिलाफ क्या बड़ी कार्यबाही करती है या नहीं भी।