जनता के आगे अमिताभ बच्चन ने टेके घुटने! अब नहीं करेंगे 'पान मसाला' का विज्ञापन, लौटाए पैसे

 | 
amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। बह आज अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन पर अमिताभ ने एक बड़ा फैसला किया है। उन्होंने 'कमला पसंद' के साथ अपना करार खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

असल में हाल ही में अमिताभ (Amitabh Bachchan) ने इस पान मसाला ब्रांड के साथ टाइअप किया था जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। चूँकि अमिताभ (Amitabh Bachchan) के फैंस इस बात से खासे नाराज थे कि उन्होंने पान मसाला का एड किया। लेकिन उस बक्त एक्टर ने इस पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी थी मगर अब इस मामले में अमिताभ बच्चन ने एक्शन ले लिया है। 

कमला पसंद अब अमिताभ को ना-पसंद 

Amitabh Bachchan kamla Pasand ads

कमला पसंद' के साथ अपना करार खत्म करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अपने एक ब्लॉग के जरिए बिग बी ने ये ऐलान कर दिया है कि वह पान मसाला ब्रांड के साथ अपना ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ रहे हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ऑफिस की ओर से उनका आधिकारिक बयान जारी किया गया है। 

इस बात से अनजान थे महानायक

जब अमिताभ बच्चन इस ब्रांड से जुड़े थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। अमिताभ ने ब्रांड के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है और प्रमोशन फीस भी वापस लौटा दी है। बयान के मुताबिक, 'कमला पसंद का विज्ञापन ऑन एयर किए जाने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्रांड से संपर्क किया था और पिछले हफ्ते ही वह इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो गए हैं। 

वापस कर दिए प्रमोशन से मिले पैसे

Amitabh Bachachan

मिस्टर बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया है। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के बारे में लिखा है और प्रमोशन करने के बदले में मिला पैसा भी वापस कर दिया है। 

विज्ञापन को लेकर ट्रोल हुए थे अमिताभ

कुछ दिन पहले अमिताभ रणवीर सिंह के साथ कमला पसंद पान मसाला के विज्ञापन में नजर आए थे। शाहरूख खान, अजय देवगन की तरह पान मसाले का ऐड करने पर बिग बी को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लोगों का ऐसा मानना था कि देश की सीनियर मोस्ट पर्सनैलिटी होने के नाते अमिताभ बच्चन को ऐसे विज्ञापन नहीं करने चाहिए। 

Amitabh Bachchan

इसी के साथ नेशनल एंटी-टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने भी अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट की थी कि बिग बी इस एड से अपना नाम वापस ले लें। इस लेटर में उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अमिताभ बच्चन पोलियो कैंपेन के सरकारी ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्हें पान मसाला के विज्ञापन से जल्द से जल्द हट जाना चाहिए।

इसी बीच अमिताभ बच्चन से एक फैन ने पान मसाला का एड करने पर सवाल भी किया था। इसके जवाब में अमिताभ ने कहा था कि:- 

'अगर किसी संस्था को इससे फायदा हो रहा है तो फिर हमें ऐसे नहीं सोचना चाहिए कि हम ये क्यों कर रहे हैं। जैसे हम लोगों की इंडस्ट्री चलती है वैसे ही उनकी इंडस्ट्री भी चलती है। आपको ऐसा लगता है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए लेकिन मुझे इसके लिए फीस मिली है।'

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, 'एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली, समय पीछे ही पड़ गया।' उनके इस पोस्ट पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा था, 'प्रणाम सर, सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे, क्या जरूरत है आपको भी कमला पसंद पान मसाले का विज्ञापन करना पड़ा। फिर क्या फर्क है आप में और इन टटपूँजियों में?'