अमिताभ बच्चन ने पहना अजीबो-गरीब पाजामा, फैंस बोले- रणवीर सिंह के साथ ऐड करने का नतीजा!

 | 
amitabh bachchan

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन अपनी डेली लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स से जुड़ी पोस्ट फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वे काफी अतरंगी लुक में नजर आ रहे हैं। जिसके बाद तो मानो सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया और इसके बाद फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि अब रणवीर सिंह क्या पहनेंगे? क्या है पूरी कहानी? चलिए हम आपको बताते है। 

अमिताभ बच्चन ने पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस!

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों और एक्टिंग को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। यूं तो अमिताभ बच्चन अक्सर थ्रोबैक फोटोज और कविताएं ही ज्यादा साझा करते नजर आते हैं। मगर हाल ही में उन्होंने अपनी दो ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इसकी वजह  है अमिताभ बच्चन की ड्रेस।

amitabh bacchan
Image Source: Social Media (Amitabh Bachchan)

अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमें उनका लुक देखने लायक है। इन तस्वीरों को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वह व्हाइट कलर की हुडी टीशर्ट के साथ ढीलाढाला पाजामा पहने नजर आ रहे हैं। देखने में यह ऐसे लग रहा है, जैसे कोई स्कर्ट हो।

वंही अपनी इन फोटोज पर बिग बी ने खुद अपना मजाक बनाया है। फैंस भी उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं कई यूजर्स उन्हें रणवीर सिंह से कंपेयर भी कर रहे हैं, जो अक्सर अतरंगी कपड़े पहने नजर आते हैं।

पहनने को दे दिया पायजामा, लगा साड़ी को फाड़ा!

'कौन बनेगा करोड़पति' शो के होस्ट के तौर पर बिग बी हर बार परफेक्ट जेंटलमैन बने बेहतरीन सूट्स पहने नजर आते हैं। मगर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जो KBC 14 के सेट से लग रही हैं। इन फोटोज को देखने के बाद एक बार के लिए तो आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।  क्योंकि इनमें बच्चन साहब ने जो आउटफिट पहना है, उसमें शायद आपने कभी उन्हें इमैजिन नहीं किया होगा। 

amitabh bachachan
Image Source: Social Media (Amitabh Bachchan)

फोटो पोस्ट करने के साथ उन्होंने अपने इस अल्ट्रा-कूल अंदाज का मजाक भी बना डाला। अपनी पोस्ट के कैप्शन में अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, "पहनने को दे दिया पायजामा, लगा साड़ी को फाड़ा, आगे जेब दे दी और पीछे लगा दिया नाड़ा।"

इन फोटोज में बिग बी व्हाइट हुडी और ब्लैक कलर के प्रिंटेड हैरम पैंट्स में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फोटोज 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट की नजर आ रही है। बिग बी की यह फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 


बता दें कि जल्द ही अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के साथ फैंस के बीच लौट रहे हैं। इस बार शो शुरू होने से पहले ही अपने शानदार प्रोमो की वजह से चर्चा में हैं। 

फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

उनकी ये फोटोज देखते ही सोशल मीडिया की जनता को तुरंत रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की याद आ गई। रणवीर अपने अनोखे और एक्सपरिमेंट भरे स्टाइल के लिए जाने जाते हैं और इस बार अमिताभ बच्चन ने जो स्टाइल अपनाया है वैसा कुछ रणवीर कई बार आजमा चुके हैं। अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने सरप्राइज इमोजी पोस्ट किए हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। 

user reaction

एक फैन ने उनकी फोटोज पर कमेंट कर लिखा, "जब आप रणवीर सिंह को चैलेंज करना चाहते हैं।" दूसरे ने लिखा, "रणवीर सिंह के साथ ऐड करने का नतीजा है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "सर रणवीर से दोस्ती कर ली क्या।" चौथे ने लिखा, "सर, लगता है यह पायजामा रणवीर सिंह ने डिजाइन किया है।" इसके अलावा कई यूजर्स कमेंट कर बिग बी को 'न्यू रणवीर सिंह' कह रहे हैं।

user reaction

आपको बता दे, सोमवार को उन्होंने 1978 में आई फिल्म 'त्रिशूल' से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें उन्होंने एक बड़ा सा सनग्लास लगाया हुआ था। ये चश्मा कुछ ऐसे स्टाइल का था जैसा आजकल फिर से ट्रेंड में है। कैप्शन में अमिताभ ने लिखा, "फैशन रिपीट होता है... 70s का चश्मा'.. शायद त्रिशूल के मुहूर्त पर या मान जी की फिल्म से... और मैं आज के स्टार्स को ऐसा ही चश्मा पहने देखता हूं।"

'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे अमिताभ!

amitabh bachchan

बच्चन साहब अब 9 सितम्बर को 'ब्रह्मास्त्र' में बड़ी स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं और अक्किनेनी नागार्जुन भी लीड रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 9 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  वंही उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग पूरी की है।