अमिताभ बच्चन के साथ हुई अनहोनी, गलती से काट ली पैर की नस तो हॉस्पिटल लेकर भागी टीम!

बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के साथ बीते रविवार एक अनहोनी हो गई। कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग के दौरान एक्टर के पैर की नस कट गई। इसके बाद अमिताभ को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके पैर से बहते खून को रोकने के लिए टांके लगाए गए। आपको बता दे, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में खुद इस बात का खुलासा किया है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
दीवाली से ठीक पहले बिग बी ने दी न्यूज!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिवाली से ठीक पहले अपने पैर की नस कटने की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिये साझा की। उन्होंने लिखा है, मेटल का एक टुकड़ा ने मेरे बांय पैर के काफ को काट दिया, जिससे नस कटने में कामयाब हो गई। नस कटते ही मेरे पैर से काफी खून बहा। समय पर स्टार और डॉक्टर्स की टीम की मदद से मैं समय पर ठीक हो सका। ऑपरेशन थिएटर ले जाकर मेरे पैर में टांके लगाए गए।

ब्लॉग की शुरुआत में अमिताभ ने लिखा, कुछ बेहतरीन परफॉर्मेंस को मंजिल के स्टेज पर उनका हक मिलता है, जहां पर्दे गिरने की हिम्मत तक नहीं करते। तो जख्म हो या नहीं। आप सबसे अब हिरासत में लेने का जिक्र शायद कहीं और न हो। तो मदद करें। आने वाले दिन उत्सव की रोशनी की राहत लेकर आएंगे, लेकिन पुरुषों के लिए ऐसा करना थोड़ा अनुचित रहेगा। माफ करें।
डॉक्टर ने दी खड़े ना होने की सलाह!

आपको बता दे, सिनेमा के आइकन माने जाने वाले अमिताभ बच्चन को रविवार को केबीसी के अगले एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे कि तभी उनके साथ एक हादसा हो गया। फ़िलहाल, अमिताभ को पैरों पर जोर देने या चलने से भी मना किया गया है। यहां तक कि उन्हें ट्रेडमिल पर भी वॉक करने की इजाजत नहीं है। इस बात की जानकारी अमिताभ ने खुद अपने ऑफिशियल ब्लॉग पर दी है।
अमिताभ हुए दुखी!

उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी बहुत ज्यादा सैटिस्फेक्शन सुख या दुख ला सकता है। लेकिन ये बहुत ज्यादा कुछ नहीं रहता। या तो ये नष्ट हो जाता है या शरीर या शरीरों पर गहरी छाप छोड़ता है। अमिताभ ने आगे केबीसी की शूटिंग को लेकर भी लिखा. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी धड़कने उस 3-4 घंटे की शूटिंग के लिए धड़कती रहती है। पर मेरी विल पॉवर बहुत मजबूत है, मैं फिर जल्दी ही वापस आउंगा और शूटिंग करूंगा। ये एक शर्मिंदगी है, इससे निकलने में थोड़ा समय लगेगा, मेरी मदद करो भगवान।'
80 के हो चुके हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में यह भी बताया है कि वह जितना भी वक्त KBC के सेट पर बिताते हैं, उस दौरान उनका बहुत खास ख्याल रखा जाता है। मालूम हो कि हाल ही में अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं और इस खास मौके पर KBC की टीम ने बहुत ही खास एपिसोड का आयोजन किया था। जिसमें अभिषेक बच्चन और जया बच्चन भी शामिल रहीं।