दुर्लभ बीमारी... बच्चे के लिए चाहिए 16 करोड़ इंजेक्शन, अमिताभ ने KBC शो के दौरान गुप्तदान कर दिया

 | 
Amitabh Bachchan

टेलीविजन के पॉपुलर क्विज रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो चुका है। शो के शुरू होते ही यह दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है। आप सब इस बात से वाकिफ़ होंगे कि केबीसी के कुछ स्पेशल एपिसोड्स में सेलेब्रिटीज़ भी शिरकत करते हैं। शो में पहुंचने वाली मशहूर हस्तियां शो से जीती रकम खुद नहीं रखतीं। बल्कि किसी चैरिटी को देती हैं। 

इसी क्रम में इस बार प्रसारित हुए एपिसोड की मेहमान बनीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर फराह खान। शो में पहुंचीं दीपिका और फराह ने कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे का जिक्र किया जो एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है।  दीपिका यहां अपने ही द्वारा सेटअप किए मेंटल हेल्थ फाउंडेशन ‘लव, लिव, लाफ’ के लिए खेल रहीं थीं। वहीं इनकी जोड़ीदार फराह खान यहां एक 17 महीने के अयांश नाम के बच्चे के लिए खेल रहीं थीं।  

Amitabh Bachchan

अयांश SMA यानी स्पाइनल मस्क्युलर एट्राफी नाम की बेहद रेयर और बेहद गंभीर बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने बताया कि वह इस बच्चे के इलाज के लिए 16 करोड़ रुपये जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि उसे इलाज के लिए जरूरी एक इंजेक्शन लगाया जा सके। इस बीमारी का सिर्फ एक ही इलाज है। और बहुत महंगा इलाज है। 

Amitabh Bachchan

एक इंजेक्शन आता है ज़ोलगेनस्मा नाम का। ये इस बीमारी की इकलौती दवा है।  इस एक इंजेक्शन की कीमत है 16 करोड़ रूपये. इस इंजेक्शन को ‘मिरेकल ड्रग’ के नाम से भी जाना जाता है। फराह ने होस्ट सीट पर बैठे बच्चन साब से कहा:-

“एक दवाई है ज़ोलगेनस्मा नाम की. ये दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन है। इस एक इंजेक्शन की कीमत है 16 करोड़ रूपये। यही एक दवाई है, जो अयांश की जान बचा सकती है। हम चाहते हैं जब तक अयांश दो साल का हो, हम उसका इलाज करा पाएं। हम इस बच्चे को बचाना चाहते हैं सर।”

दीपिका और फराह ने बताया कि वह इस शो में जीती धनराशि से उस बच्चे के इलाज में मदद करना चाहती हैं। जिसमें से उन्होंने 6 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं। जबकि बाकी के 10 करोड़ रुपये जमा करने की कोशिश जारी है। फराह की बात और वीडियो में अयांश की मां की बात सुन अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठीं फराह से कहा:-

Amitabh bachchan

“मुझे पता नहीं मुझे ये बात कहनी चाहिए या नहीं लेकिन फराह, मैं भी इस मुहीम में योगदान देना चाहूंगा। मैं आपको अमाउंट बाद में बताऊंगा। मैं यहां पैसों की बात नहीं करना चाहता।”

बच्चे की बीमारी के बारे में सुनते ही अमिताभ बच्चन ने भी फौरन मदद का हाथ आगे बढ़ाया। हालांकि, उन्होंने शो में मदद की राशि बताने से इनकार कर दिया। साथ ही अमिताभ बच्चन ने वहां मौजूद ऑडियंस और घर पर टीवी पर देख रहे दर्शकों से भी आगे आकर इस मुहीम में जुड़ने का आग्रह किया। इसके अलावा दीपिका और फराह ने कई मजेदार किस्से भी सुनाए।