साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सड़क किनारे खाया डोसा, वीडियो हुआ वायरल

 | 
allu arjun

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों के अलावा अपने डाउन टू अर्थ स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आये है, जो सोशल मीडिया पर इस बक्त धूम मचा रहा है। जिसे दर्शको का भरपूर प्यार व आशीर्वाद दोनों मिल रहे है। वंही कुछ यूजर्स अल्लू की इस सादगी पर बारे-न्यारे हुए जा रहे है, और उन्हें जमीन से जुड़ा कलाकार बता रहे है। क्या है पूरा मामला आइये आइये आपको विस्तार से बताते है। 

अल्लू अर्जुन ने सड़क किनारे खाया डोसा 

allu arjun

हाल ही में फिल्म पुष्पा की शूटिंग के लिए आंध्र प्रदेश में मौजूद मेरेदुमिली के जंगल से गुजर रहे अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सड़क किनारे एक छोटे से टिफिन सेंटर में डोसे का स्वाद चखा। उनका यह वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने मारेदुमिली जंगल में एक लंबा शेड्यूल प्लान किया था। हालांकि भारी बारिश के कारण शूट की लोकेशन काकीनाडा में बदल दी गई थी।

हालांकि भारी वर्षा के कारण शूट लोकेशन को बदलकर काक‍िनाडा कर दिया गया। इसी बीच जब अल्लू अर्जुन ट्रैवल कर रहे थे तब उन्होंने सड़क किनारे डोसा का लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं जब उन्होंने डोसा सेंटर मालिक को 1,000 रुपये  देने की पेशकश की तो उसने इनकार कर दिया, हालाँकि बाद में क्या हुआ ये वीडियो में साफ़ दिखाई नहीं दे पा रहा है। 


थोड़ी बातचीत के दौरान जब अल्लू को टिफिन सेंटर के माली हालत खराब होने का पता चला, तो उनका दिल पसीज गया।  इसके बाद अल्लू अर्जुन ने टिफिन सेंटर मालिक को उसकी सहायता की पेशकश की और उन्हें हैदराबाद आने के लिए कहा। जिससे अल्लू अर्जुन उस दूकानदार की मदद कर सके। अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि अल्लू अर्जुन न सिर्फ जमीन से जुड़े अभिनेता है बल्कि बह एक अच्छे व दरियादिल इंसान भी है। 

फिल्म पुष्पा और आमिर की फिल्म का क्लेस 

allu arjun

मीडिया खबरों के अनुसार, फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंधाना और फहद होंगे। यह फिल्म क्रिसमस में रिलीज होने को तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी थ‍िएटर्स में रिलीज होगी। इससे दोनों फिल्मो के आमने सामने होने से दर्शको को कौनसी फिल्म पसंद आती है ये तो बक्त बताएगा।