साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सड़क किनारे खाया डोसा, वीडियो हुआ वायरल

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्मों के अलावा अपने डाउन टू अर्थ स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आये है, जो सोशल मीडिया पर इस बक्त धूम मचा रहा है। जिसे दर्शको का भरपूर प्यार व आशीर्वाद दोनों मिल रहे है। वंही कुछ यूजर्स अल्लू की इस सादगी पर बारे-न्यारे हुए जा रहे है, और उन्हें जमीन से जुड़ा कलाकार बता रहे है। क्या है पूरा मामला आइये आइये आपको विस्तार से बताते है।
अल्लू अर्जुन ने सड़क किनारे खाया डोसा
हाल ही में फिल्म पुष्पा की शूटिंग के लिए आंध्र प्रदेश में मौजूद मेरेदुमिली के जंगल से गुजर रहे अभिनेता अल्लू अर्जुन ने सड़क किनारे एक छोटे से टिफिन सेंटर में डोसे का स्वाद चखा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार ने मारेदुमिली जंगल में एक लंबा शेड्यूल प्लान किया था। हालांकि भारी बारिश के कारण शूट की लोकेशन काकीनाडा में बदल दी गई थी।
हालांकि भारी वर्षा के कारण शूट लोकेशन को बदलकर काकिनाडा कर दिया गया। इसी बीच जब अल्लू अर्जुन ट्रैवल कर रहे थे तब उन्होंने सड़क किनारे डोसा का लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं जब उन्होंने डोसा सेंटर मालिक को 1,000 रुपये देने की पेशकश की तो उसने इनकार कर दिया, हालाँकि बाद में क्या हुआ ये वीडियो में साफ़ दिखाई नहीं दे पा रहा है।
Icon StAAr @alluarjun had breakfast at a road side tiffin centre near Gokavaram, AP.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 13, 2021
Man of simplicity for a reason!#AlluArjun #ThaggedheLe #Pushpa pic.twitter.com/7XOjyvBTgO
थोड़ी बातचीत के दौरान जब अल्लू को टिफिन सेंटर के माली हालत खराब होने का पता चला, तो उनका दिल पसीज गया। इसके बाद अल्लू अर्जुन ने टिफिन सेंटर मालिक को उसकी सहायता की पेशकश की और उन्हें हैदराबाद आने के लिए कहा। जिससे अल्लू अर्जुन उस दूकानदार की मदद कर सके। अब इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि अल्लू अर्जुन न सिर्फ जमीन से जुड़े अभिनेता है बल्कि बह एक अच्छे व दरियादिल इंसान भी है।
फिल्म पुष्पा और आमिर की फिल्म का क्लेस
मीडिया खबरों के अनुसार, फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंधाना और फहद होंगे। यह फिल्म क्रिसमस में रिलीज होने को तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी थिएटर्स में रिलीज होगी। इससे दोनों फिल्मो के आमने सामने होने से दर्शको को कौनसी फिल्म पसंद आती है ये तो बक्त बताएगा।