VIDEO: अक्षय-टाइगर की 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर रिलीज, टकराए 2 सुपरस्टार तो देखें क्या हुआ?

 | 
akshay kumar and toger bade miyan chote miyan teaser realease

आपको अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फ़िल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ याद आ गई होगी। गोविंदा के साथ बच्चन साब की ये अनोखी जोड़ी लोगों को खूब भाई थी।  फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। वंही अब अक्षय कुमार लेकर आ रहे है 'बड़े मियां छोटे मियां’ बो भी टाइगर श्रॉफ के साथ। देखा जाए तो अमिताभ की जगह अक्षय और गोविंदा की जगह टाइगर श्रॉफ ले रहे है। लेकिन फिल्म की कहानी पुरानी फिल्म से बड़ा हटकर है। यकीन नहीं तो नीचे ये वीडियो देखिये। 

Bade Miyan Chote Miyan टीजर यंहा देखिये 

फिल्म की कहानी क्या होगी?

‘बड़े मियां छोटे मियां’  फिल्म को जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फ़िल्म में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों किरदार पुराने बड़े मियां छोटे मियां के किरदारों से बिल्कुल उलट हैं। जो कि ये साफ़ करता है कि ये फ़िल्म कोई रीमेक नहीं है। यानी फ़िल्म की कहानी का पिछली फिल्म से कोई लेना देना नहीं होगा। 

कब आएगी फिल्म, इसका जवाब टीज़र में फुल चुहलबाज़ी के साथ दिया गया है।  फिल्म के टीजर से पता चल गया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के टीजर को शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने Tiger Shroff को टैग करते हुए लिखा है:-

"जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया (जन्म लिया) मैंने उस साल फिल्मों में डेब्यू किया था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल एक्शन।"


इस टीजर में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की पॉपुलर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां (1998)' का टाइटल ट्रैक भी सुनाई देता है। 2 मिनट के टीजर वीडियो में अक्षय और टाइगर बंदूक, मार्शल आर्ट स्किल्स से दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं। और फिल्म को प्रमोट भी कर रहे है।