अक्षय कुमार के प्यारे डॉगी का निधन, एक्टर ने सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल पोस्ट!

 | 
akshay kumars dog

एक्शन किंग अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को जितना प्यार फिल्मों और एक्टिंग से है, उतना ही वो अपनी फैमिली के करीब भी हैं। वंही इस बक्त अक्षय कुमार के घर से इस बक्त एक दुखद खबर सामने आई है। मीडिया खबरों के अनुसार, अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के डॉगी 'क्लियो' का निधन हो गया है। 

फैमिली मैन होने के साथ अक्षय एक डॉग लवर भी हैं। अक्षय अक्सर ही अपने डॉगी संग फोटोज शेयर करके उसके लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस करते थे। दोनों कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क्लियो की कुछ तस्वीरें साझा कर इमोशनल पोस्ट लिखा है। अक्षय और ट्विंकल क्लियो के जाने से सदमे में हैं। 

अक्षय कुमार ने खोया अपना डॉगी

अक्षय कुमार का जर्मन शेफर्ड ब्रीड डॉगी Cleo अब इस दुनिया में नहीं रहा। डॉगी के निधन से अक्षय और ट्विंकल दोनों ही काफी दुखी है. डॉगी Cleo की मौत से दुखी अक्षय कुमार ने उसकी याद में एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। फोटो के कैप्शन में अक्षय ने अपने डॉगी के लिए लिखा:-

"लोग कहते हैं कि डॉगी हमारे दिलों पर अपनी छाप छोड़ देते हैं. लेकिन आज आप हमारे दिल का एक हिस्सा अपने साथ ही ले गए हैं. Cleo आपको बहुत याद करेंगे।"


वंही डॉग के निधन पर ट्विंकल लिखती हैं:-

"12 साल की उम्र में क्लियो की मृत्यु के बाद एक ही समय में दिल भारी और खाली महसूस हो रहा है।" 

आपको बता दे, अक्षय और ट्विंकल क्लियो से बहुत प्यार करते थे और कभी-कभी इंस्टाग्राम पर क्लियो की तस्वीरें व वीडियो भी साझा करते थे। वीडियो साझा करते हुए ट्विंकल लिखती हैं:-

akshay kumar dog

"हमारे खूबसूरत क्लियो का निधन हो गया। हमने उसके साथ 12 शानदार साल बिताए थे। मैं नहीं जानती कि एक ही समय में दिल भारी और खाली होना क्या होता है, लेकिन ऐसा ही महसूस हो रहा है।"

अभिनेत्री द्वारा साझा किए गए पहले वीडियो में ट्विंकल क्लियो के भूरे रंग के फर को ब्रश करते हुए दिखाई दे रही हैं। जबकि दूसरे वीडियो में क्लियो घास पर लुढ़कते हुए और खुदसे खेलते हुए दिखाई दे रही है। तीसरी तस्वीर में जर्मन शेफर्ड स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।