अक्षय कुमार सिखाएंगे एक्टिंग…सुरु होने बाली है मास्टर क्लास, देखिये वीडियो में क्या बोले खिलाडी भैया?

बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर जाने जाते है। सैकड़ो फिल्मो में अभिनय कर अभिनेता ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। ऐक्टिंग की फील्ड में अपना करियर बनाने वाला स्ट्रगलिंग ऐक्टर का सपना होता है कि वह अक्षय कुमार की तरह मुकाम हासिल करें। और अब करीब 30 साल का सफर तय करने के बाद अक्षय कुमार ने यह अनाउंस किया है कि अब नए एक्टर्स के लिए मास्टरक्लास लेकर आ रहे हैं।

ऐक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Akshay Kumar Video) शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि वह लोगों को ऐक्टिंग सिखाने वाले (Akshay Kumar Masterclass) हैं। वीडियो शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने बताया है कि अब वह लोगों को अपने मास्टरक्लास के जरिए एक्टिंग सिखाएंगे।
वीडियो में क्या बोले अक्षय कुमार?
When I was an aspiring actor,we never had opportunities to formally learn the ropes.Times have changed. You can now attend my professional masterclass & draw lessons from my 30yr journey of some success & loads of pitfalls
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 15, 2021
Right here,on @SocialswagWorldhttps://t.co/fMKRC2CQRE pic.twitter.com/GWzOIk1m84
अक्षय कुमार ने शुकवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा:-
‘जब मैं एक सपने देखने वाला ऐक्टर था, तो हमें औपचारिक रूप से सीखने का अवसर कभी नहीं मिला। समय बदल गया है। अब आप मेरी प्रेफेशनल मास्टर क्लास में भाग ले सकते हैं और कुछ सफलता और नुकसान के साथ मेरी 30 साल की जर्नी से कुछ सीख सकते हैं।’
इस वीडियो के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि वह किरदार निभाने से पहले उन्हें जीते हैं। किसी भी किरदार को निभाने के लिए अक्षय कुमार को असल जिंदगी से प्रेरणा मिलती है। अक्षय कुमार ने कहा कि अब वह पूरी इमानदारी और दिल से एस्पायरिंग एक्टर्स के लिए मास्टरक्लास लेंगे।
अक्षय कुमार का फ़िल्मी सफरनामा

आपका बता दें, जब अक्षय कुमार ने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया था तब उन्होंने अपनी पहली फिल्म आज में एक छोटा सा किरदार निभाया था। जिसके बाद फिल्म सौगंध से उन्हें रातोंरात शोहरत हासिल हुई थी।
अक्षय कुमार ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और इन्हीं अनुभवों के मदद से अब वह एक्टिंग से प्यार करने वाले लोगों को एक्टिंग सिखाने के लिए क्लासेज ला रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं। अक्षय कुमार के पास ‘सूर्यवंशी’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बेल बॉटम’, ‘राम सेतु’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्में हैं। साथ ही पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अभी हाल ही में अक्षय कुमार का एल्बम साॅन्ग फिलहाल टू रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है।