अक्षय कुमार ने माना उनकी बजह से फ्लॉप हुई फिल्मे, बोले- अगर फिल्म नहीं चलती तो...!

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की लगातार तीन फिल्में - बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey), सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj ) और रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर बहुत बुरा हाल हुआ। बीते दिनों फिल्मो का जो बॉयकॉट चला उसमे अक्षय की फिल्म "रक्षाबंधन" भी उड़ गई। लेकिन अक्षय कुमार ने हार नहीं मानी और ले आये और नई फिल्म "'कटपुतली" जो सीधे ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है।
'कठपुतली' के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार के सुर थोड़ा पहले से बदले नजर आए। वह फुर्सत से बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होने, ओटीटी की ओर रुख करने और अन्य विषयों पर खुलकर बात करते दिखे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ कहा कि अगर उनकी फिल्में नहीं चलती तो ये उनकी गलती है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
क्यों फ्लॉप हो रहीं अक्षय की फिल्में?

'कटपुतली' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय से बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। तो अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस पर बात की है। इस पर अक्षय ने कहा, "हमारी कमी की वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं। मेरी गलती की वजह से फिल्म नहीं चली। मुझे कुछ बदलाव करने होंगे। मुझे समझना होगा कि ऑडियंस क्या चाहती है। मैं अपनी तरफ से बदलाव करना चाहता हूं। फिल्मों के फ्लॉप होने पर किसी दूसरे को ब्लेम क्यों करना बल्कि मैं खुद को इस चीज का दोषी मानता हूं।"
अक्षय कुमार ने ओटीटी का रुख करने पर कही ये बात!
आपको बता दे, बीते कुछ इंटरव्यू में अक्षय कुमार ट्रोलर्स (Akshay Kumar Statement) को लेकर काफी सख्त नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि जो लोग उन्हें कनाडा कुमार बुलाते हैं या किसी और वजह से ट्रोल करते हैं। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन हाल में ही कठपुतली के ट्रेलर लॉन्च (Cuttputlli Trailer Launch) में उनके सुर बदले नजर आए।
Akshay Kumar's REACTION On Back To Back Bollywood Movies Are Being FLOP At The Box Office#RakshaBandan #Shamshera #Lalsinghchadda pic.twitter.com/u1wTyGht77
— FilmiFever (@FilmiFever) August 20, 2022
ऐसे में जब अक्षय से पूछा गया कि जब बॉलीवुड फिल्में नहीं चल रही हैं तो क्या एक्टर्स के लिए ओटीटी पर फिल्में रिलीज करना ज्यादा सेफ़ (सुरक्षित) हो गया है? तो अक्षय कुमार बहुत नरमाई से अपनी और दूसरे कलाकारों की गलती मानते दिखे। इस सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा "ऐसा नहीं है कि ये (ओटीटी पर रिलीज करना) सेफ है। उसके लिए भी दर्शकों को फिल्म पसंद या नापसंद आनी चाहिए। इसका सेफ़ होने से कोई संबंध नहीं है।

ये कोई सेफ्टी नेट नहीं है। बड़े पैमाने पर लोग फिल्म को देखते हैं, मीडिया वाले फिल्म को देखते हैं, क्रिटिक्स व दर्शक फिल्में देखते हैं। वे देखकर बताते हैं कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं। ओटीटी पर रिलीज़ होनेवाली फिल्मों के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।"
'कटपुतली' साउथ फिल्म का रीमेक है!
कठपुतली के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी एक स्मॉल टाउन कसौली में सेट की गई है। फिल्म की कहानी पुलिस और सीरियल किलर के बारे में हैं। अक्षय कुमार और पुलिस की सारी टीम किलर की तलाश करती है। 'कठपुतली' में अक्षय कुमार के अपोसिट रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। फिल्म 2 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।

फिल्म के डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी ने बताया कि कटपुतली साउथ फिल्म से इंस्पायर है। उन्होंने कहा, "यह फिल्म रत्सासन से इंस्पायर है। इसका नाम कभी मिशन सिंड्रेला था ही नहीं, हमेशा से ही इसका टाइटस कटपुतली ही थी। हमने फिल्म की शूटिंग मसूरी और उत्तराखंड में की है।
.@AkshayKumar sir puts up a show at #Cuttputlli trailer launch pic.twitter.com/ifJSwa2mPj
— ♡ KHILADI GROUP ♡ (@khiladigroup_) August 20, 2022
उल्लेखनीय है कि 'कठपुतली' के ट्रेलर लॉन्च की शुरुआत अक्षय कुमार ने स्टेज पर एक कठपुतलीनुमा परफॉर्मेंस के साथ की और बाद में फिल्म में एक अलग तरह का रोल निभाने को लेकर अपने अनुभव को बेहद बढ़िया बताया।
अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स!
अबतक रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं। दोनों ही फिल्में उम्मीद के बराबर कमाई करने में नाकाम निकली हैं। ऑडियन्स को अक्षय कुमार से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन लगता है कि उनकी उम्मीदों पर एक्टर पानी फेरते ही नजर आ रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज और नुसरत भारूचा के साथ 'राम सेतु', यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी के साथ 'ओएमजी 2' और 'सूररई पोट्रु' की रीमेक में नजर आने वाले हैं।