अक्षय कुमार ने हाँथ जोड़कर देश से मांगी माफी, बोले- इससे मिला पैसा नेक काम में लगाऊंगा!

 | 
allu arjun

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को आपने विमल इलायची के एड में देखा ही होगा। जिसमे बह एक्टर अजय देवगन व शाहरुख़ खान के साथ नजर आये थे। शाहरुख और अजय देवगन का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन अक्षय कुमार ये एड करने पर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए। जिसके बाद अक्षय कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। लोगों की आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने बड़ी अनाउंसमेंट की है। 

अक्षय ने क्यों फैंस से मांगी माफी?

लगातार लोगों की आलोचना झेल रहे अभिनेता ने अब इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने ना सिर्फ अपने फैंस से मांगी बल्कि एक बड़ी घोषणा भी की। अभिनेता ने अब इस विज्ञापन को छोड़ने का मन बना लिया। उन्होंने ऐलान किया कि वह अब इस पान मसाला ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे।

अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस ऐड के लिए माफी मांगी है। बॉलीवुड सुपर स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक माफीनामा पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा:-

"मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।"


खिलाड़ी कुमार ने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।

अक्षय अब नहीं करेंगे तंबाकु ब्रांड का प्रचार!

akshay kumar

यानि इस माफ़ी नाम के बाद साफ़ हो गया कि वे अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों ही अक्षय कुमार का यह विज्ञापन जारी हुआ था। सामने आए इस एड में अभिनेता शाहरुख खान और अजय देवगन, अक्षय कुमार का इस विज्ञापन में स्वागत करते दिखाई दिए। यह पहली बार था जब बॉलीवुड के तीन बड़े कलाकार एक साथ किसी एड में साथ आए थे।

अक्षय कुमार जमकर हुए थे ट्रोल 

आपको बता दे, अक्षय ने अपने कई इंटरव्यूज में कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते। अक्षय कई मौकों पर तंबाकू विज्ञापन को अपने सिद्धांतों के खिलाफ बता चुके हैं। सायद इसी लिए उनके फैंस और आलोचकों द्वारा ज्यादा निशाने पर लिया जाने लगा। 


अजय देवगन तो पहले से कई तंबाकू ब्रांड के एड्स में दिखे हैं। शाहरुख खान के ऐसे विज्ञापन करने पर भी इतना बवाल नहीं मचा। लेकिन खिलाड़ी कुमार के नजर आते ही लोगों ने हंगामा कर दिया। बात यंहा तक पहुँच गई कि फैंस अक्षय के पुराने वीडियोज को नए विज्ञापन के साथ मिक्स करके ट्रोल करने लग गए। 


कई लोगों ने तो तीन बार पद्म श्री सम्मान पा चुके खिलाड़ी कुमार से अवॉर्ड वापस लौटने को भी कहा। खैर, काफी आलोचनाएं झेलने के बाद एक्टर ने माफी तो मांग ली है, अब फैंस पर खिलाड़ी कुमार का ये माफीनामा कितना असर करता है, ये तो वक्त ही बताएगा। 

अल्लू अर्जुन ने ठुकराया था करोड़ों का ऑफर!

अभी कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर से इतर साउथ से सुपर स्टार अल्लू अर्जुन ने एक तंबाकू कंपनी के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया था। इसे लेकर उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अल्लू को करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था। 

allu arjun

लेकिन इन करोडो रुपयो को ठुकराते हुए अल्लू अर्जुन ने साफ़ इनकार कर दिया। क्यूंकि अल्लू अपने फैंस के बीच किसी भी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते। उनका साफ़ कहना था कि जो चीज बह खुद नहीं इस्तेमाल करते बह चीज अपने फैंस को खाने के लिए कैसे बोल सकते है। अल्लू नहीं चाहते थे कि उनके फैंस उनका तंबाकू ऐड देखकर ऐसा प्रोडक्ट खाना शुरू कर दें, जिससे उन्हें इसकी लत लगे।