कनैडियन नागरिकता पर अक्षय कुमार बोले- ठीक है बुलाओ कनाडा कुमार, मुझे फर्क नहीं पड़ता!

कॉफी विद करण 7 की शुरुआत हो गई है। ‘कॉफी विद करण 7’ के नए एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु काउच पर बैठे। उनके कई प्रोमोज वायरल हुए जहां सामंथा और अक्षय साथ में ‘ओ अंटावा‘ पर डांस करते दिखे। शो के इस एपिसोड में होस्ट करण अक्षय सोशल मीडिया ट्रोलिंग और न्यूकमर्स के साथ काम करने पर बात की। करण जौहर ने अक्षय से वो सवाल पूछे जिन्हें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किया जाता है।

चाहे वो कनाडियन कुमार का टैग हो या कम उम्र की एक्ट्रेस संग काम करने पर सवाल हो, अक्षय जवाब के लिए बिल्कुल तैयार थे और उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। आपको बता दे, 2019 में अक्षय कुमार ने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया था। इसे लेकर उन्हें आजतक ट्रोल किया जाता है।
बुलाओ मुझे कनाडा कुमार!
करण जौहर कॉफी विद करण के सातवें सीजन के नए एपिसोड में समांथा रूथ प्रभु और अक्षय कुमार का स्वागत करते हैं। शो के दौरान अक्षय कुमार से पूछा जाता है कि क्या उन्हें ट्रोल किया जाता है, तब उन्होंने कहा कि कनाडा के पासपोर्ट के लिए किया जाता है और ऐसा 2019 में बहुत ज्यादा हुआ, जब उन्होंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया था और लोकसभा चुनाव के दौरान वोट नहीं डाला था।
Koffee with Karan 7: Akshay Kumar reacts to being called 'Canadian Kumar'
— ANI Digital (@ani_digital) July 21, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/2tjzJYhomG#AkshayKumar #KoffeeWithKaran7 #CanadianKumar #SamanthaPrabhu pic.twitter.com/i1vvvT00vH
उन्होंने कहा, हां ट्रोल मुझे ज्यादा से ज्यादा कनाडा के बारे में लिखते हैं जिसकी मुझे परवाह नहीं है। करण ने आगे कहा, ट्रोल्स आपको कनाडा कुमार भी कहते हैं। इसपर अक्षय ने जवाब देते हुए कहा, हां ठीक है बुलाओ मुझे कनाडा कुमार, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
"250 Crores alimony?" #SamanthaRuthPrabhu's 5 top moments on #KoffeeWithKaran7. The actress appeared on the controversial talk show Koffee with Karan where she shared the couch with Bollywood star #AkshayKumar. Here's a look at her top moments from the show.#KWK7 #Trending pic.twitter.com/zeekumjCD3
— Pinkvilla (@pinkvilla) July 21, 2022
Bollywood Superstar Khiladi @akshaykumar Sir and Southern Diva Samantha Both Are Ready To Rock The Stage Of Koffee With Karan S7 Today On @DisneyPlusHS pic.twitter.com/u9zahTT2jX
— Akshay K Nagpur Fans (@TeamKhiladi) July 21, 2022
The temperature in the room is rising!
— Tata Play Binge (@TataPlayBinge) July 21, 2022
Catch our very own khiladi Akshay Kumar and the talented Samantha Prabhu on the latest episode of Koffee With Karan!
Now streaming on Disney Plus Hotstar with Tata Play Binge!@DisneyPlusHS @akshaykumar @Samanthaprabhu2@karanjohar pic.twitter.com/pcJE3ZFxYI
आपको बता दे, उस समय उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा था, इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है। इसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोल का सामना करना पड़ा था।
कम उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ फिल्म!
Koffee With Karan 7 Welcomes @akshaykumar And @Samanthaprabhu2 with @karanjohar#akshaykumar #samantharuthprabhu #karanjohar #koffeewithkaran7 pic.twitter.com/hxtvLkreQP
— Puneri Akkians (@PuneAkkians) July 19, 2022
करण ने अक्षय से इस बारे में भी पूछा कि आपको अपनी उम्र से ज्यादा छोटी एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के लिए भी ट्रोल किया जाता है? तब अक्षय कहते हैं, ‘क्योंकि वो जलते हैं।‘ आगे उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं करना चाहिए? मैं उनके साथ काम कर सकता हूं। लगता हूं क्या 55 का?‘
अक्षय कुमार जल्द फिल्म रक्षा बंधन में नजर आएंगे!
अक्षय कुमार जल्द फिल्म रक्षा बंधन में नजर आएंगेl इस फिल्म का लेखन हिमांशु शर्मा और कणिका ढिल्लों ने किया हैl यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगीl इस फिल्म में उनके अलावा भूमि पेडणेकर, सादिया खातिब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत की अहम भूमिका हैl