अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म 'गोरखा' का पोस्टर, रिटायर्ड मेजर ने करारी ग़लती पकड़ ली!

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म गोरखा आ रही है। इस फिल्म का पोस्टर भी जारी हो गया है। लेकिन इस फिल्म के पोस्टर में एक बड़ी चूक हो गई, जिस पर सेना के एक अफसर ने ध्यान दिलवाया है। और अब ये चूक मेरा मतलब पोस्टर वायरल हो गया है। क्या है पूरा मामला आइये आपको बतलाते है।
अक्षय कुमार की फिल्म गोरखा के पोस्टर में गड़बड़ी
अभिनेता अक्षय कुमार की नई फिल्म 'गोरखा' का पोस्टर रिलीज होते ही वायरल हो गया, जिसके पीछे एक बड़ी बजह है। जिसकी तरफ ध्यान पूर्व गोरखा अधिकारी ने दिलाया है। एक बार आप भी पोस्टर गौर से देख लीजिये, समझ आ जायेगा। वंही जिस सेना के अधिकारी ने गलती पकड़ी, और उन्होंने ट्वीट करके अक्षय को इस तरह ध्यान दिलवाया।
मेजर मानिक एम जोली जो कि गोरखा राइफल रेजीमेंट के ऑफिसर है। उन्होंने लिखा है कि गोरखा पोस्टर में जिस प्रकार की खुकरी का उपयोग किया गया है, वह गलत है। उन्होंने अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है:-
"डियर अक्षय कुमार जी, एक पूर्व गोरखा अधिकारी होने के नाते, मैं यह फिल्म बनाने के लिए आपका धन्यवाद करता हूं। डिटेल मायने रखते हैं, इसलिए खुकरी को ठीक तरह से दिखाएं। धारदार हिस्सा, दूसरी तरफ होना चाहिए। यह तलवार नहीं है। खुकरी ब्लेड के अंदरूनी हिस्से से स्ट्राइक करती है।"
अक्षय कुमार ने दिया रिप्लाई
Dear Maj Jolly, thank you so much for pointing this out. We’ll take utmost care while filming. I’m very proud and honoured to be making Gorkha. Any suggestions to get it closest to reality would be most appreciated. 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 16, 2021
गोरखा राइफल्स रेजिमेंट के पूर्व अधिकारी मेजर माणिक एम जॉली ने ट्वीट के साथ खुकरी की फोटो भी अटैच की है। उनके इस ट्वीट पर अक्षय कुमार ने भी जवाब दिया और उनका शुक्रिया अदा किया। अक्षय कुमार ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा:-
"प्रिय मेजर जॉली, इस तरफ इंगित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। फिल्म बनाते समय हम अत्यधिक सावधानी बरतेंगे। मुझे गोरखा बनाने पर बहुत गर्व और सम्मान है। इस फिल्म को वास्तविकता के सबसे करीब लाने के किसी भी सुझाव की सबसे अधिक सराहना की जाएगी। इस फिल्म में मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन को दिखाया जाएगा।"
क्या है अक्षय कुमार की गोरखा फिल्म स्टोरी?
आपको बता दे, अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म गोरखा भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे मेजर जनरल इयान कार्डोजो के जीवन पर फिल्माई जाएगी। मेजर जनरल इयान कार्डोजो बही बहादुर शेर है जिन्होंने युद्ध के समय एक विस्फोट में घायल होने पर खुद ही अपने एक पैर को काट कर अलग कर दिया था। और फिर युद्ध पर जाने की बात करने लगे थे। इस फिल्म की कहानी इसी बहादुर हीरो के ऊपर रहेगी।