चलते-चलते लड़खड़ा कर धड़ाम से गिरे अक्षय कुमार, घुटना पकड़ लगे चिल्लाने!

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय लड़खड़ा कर नीचे जमीन पर गिरते हुए और अपना घुटना पकड़कर दर्द से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अक्षय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे… लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और ही है। वीडियो नीचे देखे:-
अक्सर अपनी फिल्मो और अभिनय की बजह से फैंस के दिलो पर राज करने बाले अक्षय कुमार कुछ ना कुछ ऐसा निराला कर जाते है कि फैंस दांतो टेल उँगलियाँ दबाने को मजबूर हो जाए… उनके स्टंट हो या कॉमेडी सबके दीवाने है फैंस। अब इस नए वीडियो को ही देख लीजिए, जो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते है क्या है इसकी सच्चाई?
चलते-चलते लड़खड़ा कर गिरे अक्षय कुमार

दरअसल अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मिस्टर खिलाड़ी लड़खड़ा कर नीचे जमीन पर गिरते हुए और अपना घुटना पकड़कर दर्द से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। अगर आप इस वीडियो को लेकर टेंशन कर रहे है, तो डोंट बरी। पहले एक नजर वीडियो देख लीजिये:-

दरअसल, अक्षय ने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से परिचय कराया है। आप वीडियो में खुद देख कर समझ गए होंगे कि अक्षय कुमार ब्लैक ऑफटफिट में फ्लोर पर रैंप करते हुए कैमरे की तरफ आते हैं और फिर धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं और अपना घुटना पकड़कर दर्द से चिल्लाने लगते हैं।
चलते-चलते लड़खड़ा कर धड़ाम से गिरे अक्षय कुमार, घुटना पकड़ लगे चिल्लाने! बोले- फ़िलहाल दर्द दे रहा है!#filhall2 #filhall2mohabbat #Akshaykumar pic.twitter.com/JY6HdKqA5P
— TheHinduTimes.in (@TheHinduTimes2) July 18, 2021
उसी के साथ बजने लगता है उनकी नई एल्बम फ़िलहाल 2 मोहब्बत का म्यूजिक। बता दें कि इस वीडियो में अक्षय सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं। इस वीडियो के जरिए अक्षय हालिया में रिलीज हुए गाना ‘फिलहाल’ का प्रमोशन कर रहे हैं। इस लिए डोंट बरी, अक्षय को कोई रियल में चोट नहीं लगी है।

बह इस गाने पर सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिलहाल का म्यूजिक बज रहा है, उसी से आप समझ सकते है वीडियो की हकीकत।
अक्षय कुमार कैप्शन में लिखते हैं:-

इस वीडियो को शेयर करते हुए खिलाडी भैया ने लिखा है:- ‘जहां ज्यादातर प्यार आपको मुस्कुराता है, वहीं फिलहाल दर्द देता है .. # फिलहाल2 रील्स। ‘
फैंस के साथ कॉमेडी अक्षय की पुरानी आदत

अगर आप खिलाडी भैया के फैंस है तो आपको पता होना चाहिए कि बह अक्सर अपने फैंस के साथ मस्ती मजाक करते रहते है। उम्दा अभिनय कर दर्शकों को दिलों पर छा जाने वाले मिस्टर खिलाड़ी अपने चाहने वालों के साथ फन और मस्ती करने के लिए कुछ न कुछ नया करते ही रहते हैं। सामने आया अक्षय का यह वीडियो इस बात का सबूत है।