Video: चेहरे पर उदासी, मन में बेचैनी...इमोशनल दिखे अक्षय कुमार, बोले- 'आज मां बहुत याद आ रही है'

बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार अपने परिवार ख़ास तौर पर अपनी मां के बहुत करीब रहे हैं। वहीं, इस बीच अक्षय कुमार का एक बेहद इमोशनल पोस्ट इंटरनेट पर चर्चा में आ गया है। इस पोस्ट में वो अपनी मां अरुणा भाटिया को याद करते नजर आ रहे हैं। अक्षय ने इस पोस्ट में अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसे देखकर उनके फैंस भी भावुक होते दिखाई दे रहे हैं।
लगभग 2 महीने पहले 8 सितंबर को उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया था। अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और बताया है कि उन्हें अपनी मां की बहुत याद आ रही है।
यंहा देखिये अक्षय कुमार का वायरल वीडियो
यूँही…आज माँ बहुत याद आ रही है… 💔 pic.twitter.com/2DwWWeVNYe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 17, 2021
अक्षय के शेयर किए वीडियो में वह दूर निहारते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में 'नमस्तस्ये नमो नमः' मंत्र चल रहा है। वीडियो क्लिप के साथ उन्होंने लिखा, 'यूं ही, आज मां की बहुत याद आ रही है।' देखें, अक्षय का पोस्ट।
मां बहुत याद आ रही है...
इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- 'यूं ही आज मां बहुत याद आ रही है'। बता दें कि अक्षय कुमार अपनी मां अरुणा के बेहद करीब थे। उनका निधन 8 सितंबर को हुआ था।
मां के निधन के बाद अक्षय ने इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- 'वो मेरा कोना थीं और आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया शांति से इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।'