VIDEO: अक्षय कुमार ने ज्ञानवापी कथित शिवलिंग पर दिया बड़ा रिएक्शन, बोले- 'शिवलिंग जैसा ही...'

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मुगलों से युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, इस इंटरव्यू में मुगलो के इतिहास पर सवाल उठाये, तो काशी की ज्ञानवापी पर भी अपना रिएक्शन दिया। फ़िलहाल इस इंटरव्यू के कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिन्हे आप नीचे देख सकते है।
अक्षय बोले- लगता तो शिवलिंग ही है!
वाराणसी की ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Row) को लेकर पूरे देश में बहस बनी हुई। इसे लेकर एक सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल पिछले कई दिनों से चल रही है, जंहा लोग इस बहस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, तो वंही इस मुद्दे पर अब खिलाड़ी भैया यानी अक्षय कुमार ने भी रियेक्ट किया है।

आपको बता दे, हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान अक्षय से पूछा गया कि चर्चा चल रही है कि औरंगजेब ने काशी में मंदिर ध्वस्त कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई थी। परिसर की तस्वीरें भी हैं, लेकिन, जो तस्वीरें हैं उन्हें भी कोई मानने को तैयार नहीं है। इस पर आपकी राय क्या है?
इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा:-
"जो दिख रहा है, उसके ऊपर सरकार या फिर एएसआई वाले, पुरातत्व सर्वेक्षण और न्यायाधीश हैं, वे इसके बारे में कहने के लिए बेहतर लोग और बॉडी हैं। वे और भी बहुत कुछ जानते हैं। मैंने अभी वीडियो देखा है, हमें उतना समझ नहीं आएगा. देखने में शिवलिंग ही लगता है।"
Today's interview of Akshay Kumar sir with times now navbharat news channel regarding his upcoming film #SamratPrithviraj :
— 𝐴-𝐾 ☠️ पृथ्वीराज चौहान 🚩 (@Akkians_Amit) May 31, 2022
Interviewer : Who is your favourite khan?
Akshay kumar : Salman khan! #AkshayKumar || @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Ye373S7V1Q
#AkshayKumar𓃵 also think it's #Shivling 👍#SamratPrithviraj #Gyanvapi #GyanvapiTapespic.twitter.com/8pDu3UzLTV
— Ritu Raj (@riturajuna74) May 31, 2022
#AkshaySeSawalPublicKa: 'हम अपनी हिस्ट्री को वापस लेना चाहते हैं..अपने पास रखना चाहते हैं..लोगों को बताना चाहते हैं' देखिए, ज्ञानवापी विवाद पर #Bollywood एक्टर अक्षय कुमार ने ऐसा क्यों कहा@navikakumar के सवाल, @akshaykumar के जवाब#SamratPrithviraj #SawalPublicKa pic.twitter.com/c24vopny3P
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 31, 2022
अक्षय से जब पूछा गया कि शिवलिंग के ऊपर काटकर कुछ बनाया गया है? इस पर अक्षय ने जवाब दिया, "इसके बारे में मेरी कोई जानकारी नहीं है। मैं उस चीज के बारे में कभी बात नहीं करता हूं, जिस चीज पर मेरी जानकारी नहीं होती है।
अगर अक्षय एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बन जाये तो?
बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से यह भी पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया जाए तो वह क्या करेंगे? इस पर अक्षय ने जवाब दिया:-
"मेरा कटआउट पीएम के लिए नहीं बना। यह एक एक्टर के लिए है और मैं अपनी छोटी-सी दुनिया में खुश हूं। हमारे पीएम इतना काम करते हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं एक दिन में इतने काम कर सकता हूं।"
Honoured and humbled to meet the Honourable Home Minister of India Shri Amit Shah Ji and all the other esteemed guests today at the special screening of #SamratPrithviraj in New Delhi. 2 days to go for the release! 🧿🙏 @AmitShahOffice @akshaykumar #DrChandraprakashDwivedi pic.twitter.com/oAshqhKDDZ
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) June 1, 2022
हिन्दू राजाओ और मुगलो पर अक्षय का बड़ा बयान!
अक्षय कुमार ने हाल ही में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म को लेकर समाचार एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया। इस दौरान अक्षय से सवाल पूछा गया कि आपको कहां कमी लगती है कि हम लोग क्यों हिंदू राजाओं की कहानी को समझ नहीं पाए। इस पर अक्षय कुमार ने कहा:-
"हमारी इतिहास की किताबों में हिंदू राजाओं के बारे में ज्यादा पढ़ाया ही नहीं गया। जबकि, किताबों में इनवेडर्स और मुगल राजाओं के बारे में ज्यादा बताया गया है। हमारी इतिहास की किताबों में जितना मुगलों के बारे में पढ़ाया जाता है, उतना ही हिंदू राजाओं की कहानी को भी समझाया जाना चाहिए। वह भी अपने काल के महान राजा और शासक रहे हैं।"
The #सम्राट who failed a couple of times before he reached 10th standard (I know,Education is not necessary to be successful but at least it is necessary to teach history), is now telling us how text books should be written, where and how to read history. #Period@akshaykumar pic.twitter.com/xYxzCa6DtF
— Natiq Haque | नातिक़ हक़ | ناطق حق (@natiqhaque) June 1, 2022
अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान से अपील की है कि दुर्भाग्य है कि हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2 से 3 लाइनें ही हैं, लेकिन इनवेडर्स के बारे में बहुत कुछ उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा, पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे कई हिंदू राजाओं से जुड़ी कहानियों को इतिहास की किताबों में शामिल किया जाना चाहिए।
फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी विश्वनाथ पहुंचे अक्षय!
#Varanasi: #Actor #AkshayKumar reached #Kashi for #film #promotion, took a #dip in the #Ganges
— Shiv Kumar Maurya (@ShivKum60592848) May 31, 2022
#PrithvirajChauhan #AkshayKumar pic.twitter.com/qq69Dkth2O
#khiladikumar @akshaykumar take a holy dip in ganga
— ashish pandey (@ashispandey1693) May 30, 2022
Today he reach with #ManushiChhillar and #ChandraprakashDwivedi in #kashi
For promotion of his film #PrithvirajChauhan #SamratPrithviraj
Video gone viral of his jump in ganga pic.twitter.com/hGjTPruvk8
मीडिया खबरों के अनुसार, हाल ही में अक्षय कुमार अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ वाराणसी पहुंचे। जंहा उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किये और गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। इसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोमनाथ मंदिर से भी सामने आई, जंहा उन्होंने शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया।