VIDEO: अक्षय कुमार ने ज्ञानवापी कथित शिवलिंग पर दिया बड़ा रिएक्शन, बोले- 'शिवलिंग जैसा ही...'

 | 
akshay kumar

एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मुगलों से युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी। इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, इस इंटरव्यू में मुगलो के इतिहास पर सवाल उठाये, तो काशी की ज्ञानवापी पर भी अपना रिएक्शन दिया। फ़िलहाल इस इंटरव्यू के कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिन्हे आप नीचे देख सकते है। 

अक्षय बोले- लगता तो शिवलिंग ही है!

वाराणसी की ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Row) को लेकर पूरे देश में बहस बनी हुई। इसे लेकर एक सामाजिक और राजनीतिक उथल-पुथल पिछले कई दिनों से चल रही है, जंहा लोग इस बहस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, तो वंही इस मुद्दे पर अब खिलाड़ी भैया यानी अक्षय कुमार ने भी रियेक्ट किया है। 

akshay kumar kashi
Image Source: Social Media

आपको बता दे, हाल ही में टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत के दौरान अक्षय से पूछा गया कि चर्चा चल रही है कि औरंगजेब ने काशी में मंदिर ध्वस्त कर ज्ञानवापी मस्जिद बनाई थी। परिसर की तस्वीरें भी हैं, लेकिन, जो तस्वीरें हैं उन्हें भी कोई मानने को तैयार नहीं है। इस पर आपकी राय क्या है?

इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा:-

"जो दिख रहा है, उसके ऊपर सरकार या फिर एएसआई वाले, पुरातत्व सर्वेक्षण और न्यायाधीश हैं, वे इसके बारे में कहने के लिए बेहतर लोग और बॉडी हैं। वे और भी बहुत कुछ जानते हैं। मैंने अभी वीडियो देखा है, हमें उतना समझ नहीं आएगा. देखने में शिवलिंग ही लगता है।"


अक्षय से जब पूछा गया कि शिवलिंग के ऊपर काटकर कुछ बनाया गया है? इस पर अक्षय ने जवाब दिया, "इसके बारे में मेरी कोई जानकारी नहीं है। मैं उस चीज के बारे में कभी बात नहीं करता हूं, जिस चीज पर मेरी जानकारी नहीं होती है। 

अगर अक्षय एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बन जाये तो?

बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से यह भी पूछा गया कि अगर उन्हें एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया जाए तो वह क्या करेंगे? इस पर अक्षय ने जवाब दिया:-

"मेरा कटआउट पीएम के लिए नहीं बना। यह एक एक्टर के लिए है और मैं अपनी छोटी-सी दुनिया में खुश हूं। हमारे पीएम इतना काम करते हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं एक दिन में इतने काम कर सकता हूं।"


हिन्दू राजाओ और मुगलो पर अक्षय का बड़ा बयान!

अक्षय कुमार ने हाल ही में 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म को लेकर समाचार एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया। इस दौरान अक्षय से सवाल पूछा गया कि आपको कहां कमी लगती है कि हम लोग क्यों हिंदू राजाओं की कहानी को समझ नहीं पाए। इस पर अक्षय कुमार ने कहा:-

"हमारी इतिहास की किताबों में हिंदू राजाओं के बारे में ज्यादा पढ़ाया ही नहीं गया। जबकि, किताबों में इनवेडर्स और मुगल राजाओं के बारे में ज्यादा बताया गया है। हमारी इतिहास की किताबों में जितना मुगलों के बारे में पढ़ाया जाता है, उतना ही हिंदू राजाओं की कहानी को भी समझाया जाना चाहिए। वह भी अपने काल के महान राजा और शासक रहे हैं।"


अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान से अपील की है कि दुर्भाग्य है कि हमारे इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में केवल 2 से 3 लाइनें ही हैं, लेकिन इनवेडर्स के बारे में बहुत कुछ उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा, पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे कई हिंदू राजाओं से जुड़ी कहानियों को इतिहास की किताबों में शामिल किया जाना चाहिए। 

फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी विश्वनाथ पहुंचे अक्षय!

मीडिया खबरों के अनुसार, हाल ही में अक्षय कुमार अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ वाराणसी पहुंचे। जंहा उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन किये और गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। इसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोमनाथ मंदिर से भी सामने आई, जंहा उन्होंने  शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया।