‘OMG 2’ में भगवान् शिव के रूप में दिखेंगे अक्षय कुमार, शुरू की शूटिंग...देखिये तस्वीरें

 | 
akshay kumar omg 2 psoter realease

साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। 'ओह माय गॉड 2' के नाम से बनने जा रही इस फिल्म का पहला पोस्टर अक्षय कुमार ने रिलीज कर दिया है। फिल्म के लुक में अक्षय कुमार महादेव के अवतार में दिख रहे हैं। फिल्म से एक्टर का लुक सामने आते ही सोशल मीडिया वायरल हो गया है। 

akshay kumar omg 2

जिसके बाद अब दर्शक इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। तो वहीं अक्षय कुमार ने भी अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया है उसे देखने के बाद दर्शकों का इंतजार करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।

शिव के रूप में दिखे अक्षय कुमार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार  मध्य प्रदेश में 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय ने एकसाथ दो पोस्टर जारी किया है। पहले लुक में दो हाथ दिख रहे हैं , जिसपर पर 'रख विश्वास तू शिव का दास' लिखा हुआ है और दूसरे में उनका भगवान शिव का रूप दिख रहा है। अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है।


अक्षय अपना लुक  शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:-

 'कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय। आपके आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है ओएमजी 2 के लिए, हमारी सच्ची और ईमानदार कोशिश एक जरूरी सामाजिक मुद्दे को उठाने की। आदियोगी इस यात्रा के लिए हमें आशीर्वाद दें। हर हर महादेव।'

क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?

बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म के को-स्टार पंकज त्रिपाठी के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद ही उन्होंने अपनी फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का 17 दिनों के लिए उज्जैन में ही शूटिंग शिड्यूल रखा गया है। यहां पर फिल्म के कुछ दृश्य अक्षय कुमार के साथ महाकाल मंदिर में शूट किए जाएंगे। फिल्म की बाकी शूटिंग इंदौर में भी होने वाली है। 

Omg akshay kumar

वहीं अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।  'OMG 2' मूवी साल 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। उस समय यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आए थे। वहीं उनके साथ परेश रावल बी अहम किरदार में थे।

akshay kumar omg 2 poster

लेकिन सीक्वल में वह भगवान शिव बनकर सामने आएंगे। 'ओह माय गॉड' को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था जबकि 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) को अमित राय ने डायरेक्ट कर रहे हैं।