बड़ा धांसू है अक्षय की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर, गब्बर-रैम्बो का कॉम्बो लग रहा है बावा!

बॉलीवुड में साउथ फिल्मों की कॉपी, आम तौर पार आपने देखा ही होगा। वंही नया ट्रेंड ये है कि बॉलीवुड फिल्मों में अब वायरल मीम भी कॉपी किए जाने लगे हैं। अजी ऐसा हम नहीं, सोशल मीडिया पर आम लोग कह रहे है। जिन्होंने बच्चन पांडे का ये सीन देखा और झाड़ दिया अपना ज्ञान सोशल मीडिया पर। फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके कुछ दृश्यों को पिछले सालों में वायरल हुए मीम्स की कॉपी बताया है। क्या है पूरा मामला? आइये हम आपको बताते है।
नहीं यकीन तो खुद देख लीजिए-
आपने अक्सर देखा होगा कि फिल्म रिलीज होते ही उसके डायलॉग उसके चित्र या फिक्शन पर कई तरह मेमस वायरल हो जाते है। लेकिन बच्चन पांडे का ट्रेलर देख लगता है कि यंहा गंगा उलटी ही बह रही है। यानी मेमस देख बच्चन पांडे का सीन फिल्माया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे देखने वाले कई लोगों ने इस बात पर गौर किया है कि इसके कई दृश्य वायरल हुए कई मीम्स की कॉपी हैं।
Bola tha na inspired from true events
— BULL∆🥺🤙 (@Bullaabhaiii) February 18, 2022
😹😹😹💥💯#BachchhanPaandey pic.twitter.com/UE3RP2dVG2
बच्चन पांडे के ट्रेलर के एक दृश्य में, पंकज त्रिपाठी जब अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट थमाते हैं तब अक्षय कुमार उनके पैर छूते हुए प्रणाम करते हैं लेकिन उनके पैर छूने का अंदाज सोशल मीडिया के लिए बहुत जाना पहचाना है क्योंकि ऐसा ही एक मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
बच्चन पांडे का ट्रेलर है धांसू
बच्चन पांडे का ट्रेलर जबरदस्त मनोरंजन की गारंटी देता दिख रहा है। अक्षय कुमार का जबरदस्त एक्शन अवतार बहुत दिनों बाद देखने को मिला है। अक्षय का लुक और उनका किरदार कितना असरदार है इसकी बानगी अरशद वारसी के एक संवाद में नजर आती है। अरशद बताते हैं कि बच्चन पांडे 'रावण' जैसा एक ऐसा किलर है जिसका दिल और आंखें दोनों पत्थर के हैं।
@akshaykumar @kritisanon @ArshadWarsi Love You Alll For Bachchan Pandey❤️🔥 pic.twitter.com/fpqnc8HbHQ
— LUCKY LIVE (@LUCKYLIVE13) February 26, 2022
Wow. how beautiful these two look together❤️#AkshayKumar . #KritiSanon #BachchanPandey . #Merijaan pic.twitter.com/MdIbktu8zC
— त्रिपाठी जी। (@juhieex) March 3, 2022
धूम धड़ाका रंग पटाखा
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 18, 2022
आओ बना लो टोली…
इस बार #BachchhanPaandey ला रहे हैं
होली पे गोली !! #BachchhanPaandeyTrailer OUT NOW!https://t.co/vwhHa5lwEJ
फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है और इसका जिम्मा अक्षय कुमार के साथ फिल्म की दूसरी स्टारकास्ट मसलन अरशद, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा के कंधों पर है। कुल मिलाकर साफ़ है कि इस होली पर हंसी और एक्शन का भयंकर डोज दर्शकों को मिलने जा रहा है।
क्या है बच्चन पांडे की स्टोरी?
अक्षय कुमार इन एंड एज़ बच्चन पांडे इस फ़िल्म में कुछ ऐंटीहीरो टाइप रोल में दिख रहे हैं। इस फ़िल्म में उनके जो दो प्रबल स्किल्स माने जाते हैं उसका वो भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं- ह्यूमर और एक्शन। ‘बच्चन पांडे’ तमिल फ़िल्म ‘जिगरठंडा’ का रीमेक है. मेकर्स ने रीमेक तो अपने बॉलीवुड स्टाइल में किया है।
इस फ़िल्म में बच्चन पांडे किरदार बिहार का है, बोलता बिहारी है। लेकिन उसकी और उसके बाकी गैंग की वेशभूषा बिहारी कम साउथ इंडियन ज़्यादा लगती है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मसाला फ़िल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले फरहद ने ‘बच्चन पांडे’ में पूरी मसालादानी उलट दी है।
इनके दोस्त विशु के रोल में अरशद वारसी हैं। जिन्हें बड़े दिनों बाद फ़िल्म में देख अच्छा लगा। इस फ़िल्म में भी अरशद अपने पुराने स्टाइल में कॉमेडी करते नज़र आने वाले हैं। इनके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर भी सपोर्टिंग रोल्स में हैं। इसके साथ ही जैकलीन फ़र्नान्डिस भी अक्षय कुमार की प्रेमिका का किरदार निभाती दिखेगी।
कब आएगी बच्चन पांडे?
अक्षय कुमार के अंदाज़ में कहें तो बच्चन पांडे होली पर गोली देने आ रहा है। यानी कि फ़िल्म 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।