अक्षय की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, 'कठपुतली' बनकर किया स्टेज परफॉर्म... वीडियो हुआ वायरल!

इन दिनों अक्षय कुमार लगातार बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं। पहले बेलबॉटम, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और हाल में ही 'रक्षाबंधन' जैसी बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। ऐसे में अक्षय कुमार ने फैसला किया है कि वह अपनी अगली फिल्म कठपुतली (पुराना नाम 'मिशन सिंड्रेला') को थिएटर की बजाय ओटीटी पर रिलीज करेंगे।
जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा, अक्षय की अगली फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं बल्कि OTT पर नजर आएगी, जिसका दमदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में अक्षय एक बार फिर पुलिस की वर्दी में नजर आने वाले हैं। इस बार वह मर्डर मिस्ट्री सुलाझाते हुए सीरियल किलर को पकड़ते दिखेंगे। तो आइये देखते है, अक्षय कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर और जानते है फिल्म फ्लॉप का कारण।
अक्षय की फिल्म 'कठपुतली' का दमदार ट्रेलर रिलीज!
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अगली फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। पहले इस फिल्म का नाम मिशन सिंड्रेला (Mission Cinderella) था और अब इसे बदल कर 'कठपुतली' कर दिया गया है। बता दे, अक्षय की ये नई फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।
यही वजह है कि फैंस का रिएक्शन भी देखने को मिला है। कुछ लोगों को लगता है कि अक्षय की बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो खिलाड़ी ने ओटीटी की राह चुनी है। क्यूंकि एक्टर अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं। बेलबॉटम, बच्चन पांडे से लेकर सम्राट पृथ्वीराज और अब रक्षाबंधन का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत भद्दा रहा।
3 Murders, 1 City, A Cop and A Serial-Killer out on the loose! #CuttputlliOnHotstar drops on 2nd September, only on @DisneyPlusHS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 20, 2022
Watch now: https://t.co/M46nYubbNT
#CuttputlliTrailerOut #Cuttputlli
खैर अक्षय तो अक्षय हैं वह तो कर्म की चिंता करने वालों में से है फल की नहीं। इसी के साथ जन्माष्टमी के मौके पर अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म 'कठपुतली' का फर्स्ट लुक शेयर किया है। बात दें इससे पहले कोरोना काल में अक्षय कुमार की लक्ष्मी और अतरंगी रे भी थिएटर की बजाय सीधे ओटीटी में रिलीज हुई थी।
कठपुतली में सरगुन महेता और रकुल प्रीत!
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर 'कठपुतली' में वर्दी में नजर आएंगे। अब तक वह कई बार कॉप की भूमिका में नजर आ चुके हैं। पिछले बार रोहित शेट्टी की फिल्म में वह ऑफिसर बने थे और उनकी इस फिल्म ने थिएटर में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 195 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
'कठपुतली' की खास बात ये है कि इसमें सरगुन मेहता (Sargun Mehta) को लीड रोल मिला है और इसे रंजीत तिवारी (Ranjit Tiwari) ने डायरेक्ट किया है। रंजीत तिवारी के साथ अक्षय पहले बेल बॉटम में काम कर चुके हैं। निर्देशक ने फरहान अख्तर वाली लखनऊ सेंट्रल भी बनाई थी।
OTT पर कब रिलीज होगी फिल्म?
Yeh khel power ka nahi, mind ka hai.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2022
Aur is mind game mein aap aur main…sab #Cuttputlli hain.
Dropping on @DisneyPlusHS, 2nd September. Trailer out tomorrow@vashubhagnani @Rakulpreet @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #CuttputlliOnHotstar pic.twitter.com/l9uyi2Pp7Z
इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी खुद फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म का ट्रेलर लोगों के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है। एक्टर ने ट्वीट किया, 'तीन मर्डर, एक शहर..एक पुलिसवाला और एक सीरियल किलर...कठपुतली 2 सिंतबर को सिर्फ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर।'
अक्षय कुमार ने माना उनकी बजह से फ्लॉप हुई फिल्मे!
'कठपुतली' के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय कुमार के सुर थोड़ा पहले से बदले नजर आए। वह फुर्सत से बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप होने, ओटीटी की ओर रुख करने और अन्य विषयों पर खुलकर बात करते दिखे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए साफ कहा कि अगर उनकी फिल्में नहीं चलती तो ये उनकी गलती है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
Akshay Kumar's REACTION On Back To Back Bollywood Movies Are Being FLOP At The Box Office#RakshaBandan #Shamshera #Lalsinghchadda pic.twitter.com/u1wTyGht77
— FilmiFever (@FilmiFever) August 20, 2022
'कटपुतली' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय से बॉलीवुड फिल्मों के खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया। तो अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के खराब परफॉर्मेंस पर बात की है। इस पर अक्षय ने कहा, "हमारी कमी की वजह से फिल्में नहीं चल रही हैं। मेरी गलती की वजह से फिल्म नहीं चली। मुझे कुछ बदलाव करने होंगे। मुझे समझना होगा कि ऑडियंस क्या चाहती है। मैं अपनी तरफ से बदलाव करना चाहता हूं। फिल्मों के फ्लॉप होने पर किसी दूसरे को ब्लेम क्यों करना बल्कि मैं खुद को इस चीज का दोषी मानता हूं।"
.@AkshayKumar sir puts up a show at #Cuttputlli trailer launch pic.twitter.com/ifJSwa2mPj
— ♡ KHILADI GROUP ♡ (@khiladigroup_) August 20, 2022
आपको बता दे, बीते कुछ इंटरव्यू में अक्षय कुमार ट्रोलर्स (Akshay Kumar Statement) को लेकर काफी सख्त नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि जो लोग उन्हें कनाडा कुमार बुलाते हैं या किसी और वजह से ट्रोल करते हैं। उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन हाल में ही कठपुतली के ट्रेलर लॉन्च (Cuttputlli Trailer Launch) में उनके सुर बदले नजर आए।

ऐसे में जब अक्षय से पूछा गया कि जब बॉलीवुड फिल्में नहीं चल रही हैं तो क्या एक्टर्स के लिए ओटीटी पर फिल्में रिलीज करना ज्यादा सेफ़ (सुरक्षित) हो गया है? तो अक्षय कुमार बहुत नरमाई से अपनी और दूसरे कलाकारों की गलती मानते दिखे। इस सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा "ऐसा नहीं है कि ये (ओटीटी पर रिलीज करना) सेफ है। उसके लिए भी दर्शकों को फिल्म पसंद या नापसंद आनी चाहिए। इसका सेफ़ होने से कोई संबंध नहीं है।
ये कोई सेफ्टी नेट नहीं है। बड़े पैमाने पर लोग फिल्म को देखते हैं, मीडिया वाले फिल्म को देखते हैं, क्रिटिक्स व दर्शक फिल्में देखते हैं। वे देखकर बताते हैं कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं। ओटीटी पर रिलीज़ होनेवाली फिल्मों के लिए भी हमें कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।"
'कटपुतली' साउथ फिल्म का रीमेक है!
कठपुतली के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी एक स्मॉल टाउन कसौली में सेट की गई है। फिल्म की कहानी पुलिस और सीरियल किलर के बारे में हैं। अक्षय कुमार और पुलिस की सारी टीम किलर की तलाश करती है। 'कठपुतली' में अक्षय कुमार के अपोसिट रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी। फिल्म 2 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।

फिल्म के डायरेक्टर रंजीत एम तिवारी ने बताया कि कटपुतली साउथ फिल्म से इंस्पायर है। उन्होंने कहा, "यह फिल्म रत्सासन से इंस्पायर है। इसका नाम कभी मिशन सिंड्रेला था ही नहीं, हमेशा से ही इसका टाइटस कटपुतली ही थी। हमने फिल्म की शूटिंग मसूरी और उत्तराखंड में की है।