बहन अलका को यादकर फूट-फूटकर रो पड़े अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल!

 | 
akshay kumar

बॉलीवुड के स्टंट स्पेशलिस्ट हीरो अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिलहाल अक्षय कुमार इस फिल्म में मौजूद अपनी 4 ऑनस्क्रीन बहनों के साथ मूवी का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए सभी लोग अलग अलग इवेंट्स और शो में पहुंच रहे हैं। इसलिए सोनी टीवी पर आने वाले 'सुपरस्टार सिंगर 2' में भी फिल्म की पूरी टीम पहुंची थी।

इस शो में अक्षय कुमार के साथ कुछ ऐसा वाकया हुआ जिससे वह फूट-फूटकर रोने लगे। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। आइए आपको बताते हैं ऐसा क्या हुआ उनके साथ?

‘रक्षा बंधन’ के प्रमोशन के दौरान रोने लगे अक्षय कुमार?

बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन उसके पहले वह अपनी ऑन स्क्रीन बहनों के संग इस मूवी को प्रमोट कर रहे हैं। और इसी सिलसिले में वह रियेलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ के रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड में पहुंचे थे। लेकिन शो के दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगे। उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।

akshay kumar
Image Source: Video Screen Shot

दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'सुपरस्टार सिंगर 2' में बतौर गेस्ट नजर आएंगे। चैनल ने इसका प्रोमो भी रिलीज किया है। रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड में एक्टर अपनी फिल्म की उन चारों बहनों के साथ पहुंचते हैं। यहां उनका जोरदार स्वागत किया जाता है। शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि फिल्म के सभी लोगों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है।


इसके बाद एक छोटा बच्चा अक्षय कुमार को 'फूलों का तारों का सबका कहना है...' गाना डेडिकेट करता है। इसके साथ ही स्क्रीन पर अक्षय और उनकी रियल लाइफ सिस्टर की कुछ अनसीन तस्वीरें दिखने लग जाती हैं। गाना सुन और उसके साथ फोटोज को देखकर अक्षय कुमार भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं।

बहन की आवाज सुनकर हुए इमोशनल!


प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि स्क्रीन पर अक्षय कुमार की बहन अल्का के साथ उनके फोटो प्ले हो रहे हैं। इसके साथ ही अल्का कहती हैं कि कल बात करते हुए आया कि 11 अगस्त को राखी है। मेरे हर सुख दुख में मेरे साथ खड़ा रहा। दोस्त, भाई, बाप...सारे रोल निभाए तूने राजा। हर चीज के लिए शुक्रिया राजू। 

अपनी बहन को देवी कहकर बुलाते अक्षय!


अपनी बहन का मैसेज सुन अक्षय कुमार रोने लगते हैं और फिर सभी को अपने पुराने दिनों के बारे में बताते हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपने आंसुओं को लाल रंग के गमछे से पोंछते हुए भी नजर आते हैं। अक्षय कहते हैं, "वह अपनी बहन को 'देवी' बुलाते हैं। हम एक छोटे से घर में रहते थे। उस देवी के आने के बाद हमारी जिंदगी पूरी बदल गई। जो भाई-बहन का रिश्ता होता है उससे बड़ा और अच्छा रिश्ता कोई और नहीं है।"

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो


अक्षय कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चैनल की तरफ से वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- इस रक्षा बंधन के खूबसूरत मौके पर, सुरों की एसी होगी बरसात कि भर आएगी सभी की आंखें। देखिए रक्षा बंधन स्पेशल। शनिवार-रविवार रात 8 बजे।

फिल्म 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को होगी रिलीज!

akshay kumar raksha bandhan movie
Image Source: Amar Ujala

बता दें कि अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है। वहीं, फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे भाई की है, जो अपनी शादी से पहले अपनी बहनों की शादी कराना चाहता है।