'पृथ्वीराज' के ट्रेलर लॉन्च पर मां को यादकर रो पड़े अक्षय कुमार, बोली दिल छू लेने बाली बात!

हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित फिल्म 'पृथ्वीराज' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फ़िलहाल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान के लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के साहसी कारनामों को पर्दे पर दिखाया जाएगा।

वंही मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय अपनी दिवंगत मां को याद कर बहुत इमोशनल हो गए और रोने लगे। उनकी आंखों से आंसू भी बह निकले। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी मां को याद कर एक भावुक पोस्ट लिखी है। साथ ही उन्होंने अपने मां के साथ एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
पृथ्वीराज' के ट्रेलर लॉन्च पर मां को याद कर रो पड़े अक्षय!
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय कहा कि उनकी मां होतीं, तो इस पीरियड ड्रामा फिल्म को लेकर उन पर बहुत गर्व करतीं। फिल्म में अक्षय ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल प्ले किया है। अक्षय कुमार कि इच्छा थी कि उनकी मां उन्हें स्क्रीन पर इस प्रतिष्ठित भूमिका को देखने के लिए आसपास रहें। उन्होंने कहा:-
"पृथ्वीराज एक एजुकेशनल फिल्म है। यह एक ऐसी चीज है, जिसके बारे में सभी को सीखना और जानना चाहिए। मुझे इस फिल्म से जुड़कर बहुत गर्व हो रहा है और मेरी चाहत थी कि काश मेरी मां मुझे 'पृथ्वीराज' की भूमिका निभाते हुए देखने के लिए आसपास होतीं, तो उन्हें मुझ पर बहुत गर्व होता।"
#VIDEO | #AkshayKumar gets emotional as he remembers his late mother at the trailer launch of #Prithviraj; WATCH! @akshaykumar#PrithvirajTrailer
— Jagran English (@JagranEnglish) May 9, 2022
📹: Pallav Paliwal pic.twitter.com/MLaVtszkHg
शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2022
Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/rHF24WTyPl
सोशल मीडिया पर भी भाबुक दिखे अक्षय!
मदर्स डे के मौके पर हर कोई अपनी मां के साथ फोटो शेयर कर उन्हें विश करता नजर आ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के सितारे भी अपनी मां के लिए खास अंदाज में विश करते दिखे। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपनी मां को याद कर एक भावुक पोस्ट लिखी। साथ ही उन्होंने अपने मां के साथ एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह उन्हें गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार ने अब मदर्स डे (Akshay Kumar’s Mother’s Day Post) के मौके पर उनके साथ ना होने पर दुख जाहिर किया है। अभिनेता ने एक पोस्ट में लिखा:-
"वैसे तो एक दिन नहीं जाता जब आपका ख्याल नहीं आता, लेकिन आज सबके मदर्स डे के फोटो देखकर बहुत याद आ रही है। आप बहुत याद आती हो मां।"
वैसे तो ऐसा एक दिन नहीं जाता जब आपका ख्याल नहीं आता है, लेकिन आज सबके #MothersDay के फोटो देख कर बहुत याद आ रही है. Miss you Ma ❤️ pic.twitter.com/Au2yoH12eh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 8, 2022
आपको बता दे, पिछले साल अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया था। अभिनेता के इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस उनकी मां की आत्मा की शांति की कामना कर रहे हैं।
3 जून को रिलीज होगी 'पृथ्वीराज'
बता दें कि इस 'पृथ्वीराज' को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। अक्षय के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए किसी भी तरह की कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली है, हालांकि, इस किरदार के लिए अक्षय ने जी-तोड़ मेहनत की है। जो उनके ट्रेलर में दिखाई भी देती है।

आपको बता दे, फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त, साक्षी तंवर, आशुतोष राणा, ललित तिवारी और मानव विज भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म को 3 जून 2022 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।