इंतजार खत्म, रिलीज हुआ अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' का टीज़र...देखिये वीडियो!

सम्राट पृथ्वीराज चौहान, जिनके शौर्य और वीरता की गाथाओं से ना सिर्फ हमारी इतिहास की पुस्तकें भरी हुई हैं, बल्कि सिने माध्यम से भी कई बार पृथ्वीराज चौहान की वीरता को पर्दे पर उतारा जा चुका है। इसी क्रम में अब अक्षय कुमार लेकर आ रहे है पृथ्वीराज चौहान को वीर गाथा। जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि लोगों ने 1 मिनट 20 सेकंड के टीजर पर दिल खोल कर प्यार दिखाया है।
यह फिल्म अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बनी है जिसमें अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
यहाँ देखिये टीजर
A heroic story about pride and valour. Proud to play Samrat #Prithviraj Chauhan. Celebrate #Prithviraj with #YRF50 only at a big screen near you on 21st January’22.@ManushiChhillar @duttsanjay @SonuSood #DrChandraprakashDwivedi @yrf pic.twitter.com/GzNyMoTKux
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2021
टीजर की शुरुआत पृथ्वीराज चौहान के इंट्रो से होती है जिसमें बताया गया कि पृथ्वीराज चौहान कितने बहादुर थे जिसके पीछे 100 सेना, 100 सामन्त, वचन और वतन के लिए सिर कटाने को तैयार हों वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है।
इसके बाद कहा जाता है सभी सलामी के लिए तैयार हो हिन्दुस्तान का शेर आ रहा है। इन सभी डायलॉग के पीछे युद्ध का मैदान दिखाया जाता है। साथ ही सभी सोनू सदू, मानुषी ,अक्षय और संजय दत्त के लुक की एक झलक भी दिखाई जाती है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 'पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा संजय दत्त, आशुतोष राणा, सोनू सूद और साक्षी तंवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यशराज प्रॉडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का डायरेक्शन डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने किया है। यह फिल्म 21 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
2019 में मेर्कस ने इस फिल्म को बनाने खबर की घोषणा की थी। लेकिन महामारी से पहले कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी थी लेकिन महामारी को बढ़ता देख लॉकडाउन के चलते मेकर्स को इसे टालना पड़ा। लेकिन अब फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
बता दें कि अक्षय कुमार काम को लेकर का व्यस्त चल रहे हैं, उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं जैसे अतरंगी रे, राम सेतु, रक्षा बंधन। अक्षय कुमार इन दिनों सुपरहिट फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय का जलवा दिख रहा है।