आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए आगे आए अक्षय कुमार, दान कर दिए इतने करोड़ रूपये!

 | 
akshay kumar

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है। जिसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी। और अब सीएम द्वारा चलाई जा रही इस मुहीम में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मदद की पेशकश की है। वंही इस मदद के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अक्षय कुमार का आभार भी व्यक्त किया है। तो क्या है पूरा मामला? आइये जानते है। 

अक्षय ने दिया आंगनवाड़ी के बच्चों की मदद का अस्वाशन!

दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंगनबाड़ी के बच्चों की मदद के लिए एक नई पहल शुरू की है, जिसके लिए उन्होंने ट्वीट करके लिखा:-

"राज्य के बच्चों का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है। आज शाम 5.30 बजे प्रदेश की सड़कों पर निकलूंगा और जनसहयोग से आंगनबाड़ी के बच्चों के उपयोग का सामान इकठ्ठा करूंगा। मैं आपसे भी अनुरोध करता हूं कि इस पवित्र प्रयास में हर संभव योगदान दें।"


मुख्यमंत्री की पहल को मिला अक्षय का साथ!

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट पर नजर पड़ी तो वह खुद को रोक नहीं पाए। इस पहल का सहयोग करते हुए अक्षय कुमार ने मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा:-

"शिवराज सिंह चौहान सर मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। यह एक बेहतरीन पहल है और मैं आपको इसके लिए बधाई देने के साथ शुक्रिया अदा भी करता हूं।"

अक्षय ने दिया 1 करोड़ और 50 आंगनबाड़ियों को लिया गोद!

वहीं सीएम चौहान ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि अक्षय जी ने आंगनबाड़ी के इस अभियान के लिए एक करोड़ रुपया देने और 50 आंगनबाड़ियों को गोद लेने का संकल्प व्यक्त किया है। 

"अक्षय जी, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।"


आपको बता दे, कुछ समय पहले अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सेल्फी' की शूटिंग के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले थे। एक्टर भोपाल में शूटिंग कर रहे थे। इसके अलावा अक्षय ने प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी। 

आपको बता दे, अक्षय कुमार बॉलीवुड के बो अभिनेता है जो अक्सर लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार खड़े रहते है। फिर चाहे बो आसाम की बाढ़ हो या उत्तराखंड की आपदा या फिर किसी अन्य तरह की क्राऊड फंडिंग। अक्षय कुमार हमेशा आगे आकर लोगो की मदद करने में विस्वास रखते है। और इसी बजह से अक्षय का क्रेज पब्लिक के बीच हमेशा चरम पर रहता है।