शाहरुख खान संग अपनी लड़ाई पर खुलकर बोले अजय देवगन, दुनिया के सामने रखी सच्चाई!

अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के वो सितारे हैं, जो 90 के दशक से लोगों का मनोरंजन पर्दे पर कर रहे हैं। अजय ने इंडस्ट्री में फिल्म फूल और कांटे से कदम रखा था। अजय के डेब्यू के बाद ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। शाहरुख की फिल्म दीवाना 1992 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा आमिर खान, अक्षय कुमार और सलमान खान ने भी उसी समय इंडस्ट्री में कदम रखा था।
तब से ये सभी सुपरस्टार की कैटेगरी में गिने जाते हैं। साल 2012 में जब अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की 'जब तक है जान' एकसाथ टकराई थी तब से दोनों से संबंध कुछ अच्छे नहीं हैं। हाल ही में अजय देवगन ने इस बारे में खुलकर बात की।
शाहरुख खान के साथ लड़ाई पर क्या बोले अजय देवगन?

अजय और शाहरुख दोनों को ही इंडस्ट्री में लंबा समय हो गया है। हालांकि दोनों का ही सफर बिना कॉन्ट्रोवर्सी और अफवाहों के बिना नहीं रहा है। हाल ही में अजय देवगन से जब उनके और शाहरुख खान के बीच कोल्ड वॉर के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब दिया और सच्चाई को सबके सामने रखा।
‘एक को दिक्कत होती है, तो दूसरा साथ होता है’
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अजय देवगन ने बताया, कि 90 के दशक में उनके साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले सभी अभिनेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। हमारी अच्छी परफॉर्मेंस रही है। हमने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है। जो भी मीडिया हमारे बारे में लिखती है, मेरे और शाहरुख खान को लेकर वैसा कुछ नहीं है।

यानी उन्होंने कहा मीडिया में शाहरुख खान और मेरे बारे में जो कुछ भी लिखा है, वह सब गलत है। अजय देवगन ने कहा कि वह लोग आपस में फोन पर भी बात करते हैं और उनके बीच सबकुछ ठीक है। जब भी किसी एक को दिक्कत होती है, तो दूसरा साथ खड़ा होता है. हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। अगर कोई कहता है कि हम तुम्हारे साथ हैं तो वह सच में साथ में रहता है। इसलिए उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई।
‘मीडिया के अलावा फैंस भी बनाते हैं खबरें’

इंटरव्यू में अजय देवगन ने फैंस पर भी लड़ाई और अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि ‘कभी-कभी क्या होता है कि मीडिया के अलावा फैंस भी दोनों के अनबन की खबरें बनाते हैं तो जब दो सेलेब्स के फैन एक-दूसरे से लड़ते हैं, तो लोग समझते हैं कि एक्टर्स भी लड़ रहे हैं। बो कौन सा अभिनेता ज्यादा बेहतर है इस बात पर बहस करना पसंद करते हैं, और ये बातें बाहर फैलने लगती हैं। उन्होंने कहा- मैं सभी फैंस को बताना चाहता हूं कि हम सब एक हैं और वह कृपया लड़ाई न करें।
अजय-शाहरुख़ ने आजतक साथ नहीं की कोई फिल्म!
बता दें कि अजय देवगन और शाहरुख खान ने फिल्मों में एकसाथ काम नहीं किया है। हां, अजय देवगन की बीबी काजोल ने जरूर शाहरुख़ के साथ एक लंबा करियर बिताया है। दोनों को स्पेशल बॉन्ड शेयर करता देखा गया है। इसके अलावा पहली बार अजय और शाहरुख़ हाल ही में एक तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन में साथ नजर आये थे।

वंही अजय देवगन के बारक फ़्रंट की बात करे तो उनकी फिल्म रनवे 34 कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमे उनके साथ रकुल प्रीत के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आने बाले है। वंही आगामी प्रोजेकट की बात करे तो दृश्यम 2, थैंक गॉड, मैदान में नजर आने वाले हैं. वहीं, शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई मूवी ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में हैं।