कश्‍मीर फाइल्‍स के रिलीज के इतने दिनों बाद अजय देवगन ने किया रिएक्ट, जानें क्‍या बोले?

 | 
ajay devgan reaction on ther kashmir files movie

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। फिल्म की इमोशनल स्टोरी से दर्शक काफी कनेक्ट कर रहे हैं। फिल्म देखने के बाद कई लोग तो अपने आंसुओं पर कंट्रोल ही नहीं रख पाए। अब आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि फिल्म किस हद तक लोगों पर असर डाल रही है। वंही अब फिल्म के सपोर्ट में कई बॉलीवुड सेलेब्स सामने आए और अब अजय देवगन ने भी इस फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है।

द कश्मीर फाइल्स की कहानी से इंप्रेस हुए अजय

आमिर खान के बाद अब अजय देवगन ने भी द कश्मीर फाइल्स पर अपना रिएक्शन दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अजय से 'द कश्मीर फाइल्स' की सक्सेस को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए सच्ची घटनाओं पर फिल्में बनाना बेस्ट आइडिया है? तो जवाब में अजय ने कहा नहीं, ऐसा नहीं है, कुछ सच्चाई कमाल होती हैं।

ajay devgan reaction on the kashmir files
Image Source: Social media

बीते दिन 21 मार्च को रनवे 34 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए अजय देवगन ने ये बात कही। अजय ने आगे कहा:-

"ये सिर्फ हिंदुस्तान में नहीं है, पूरी दुनिया में है। जब आप एक कहानी सुनते हैं, जैसे कि मैंने पहले भी फिल्में की हैं, 'लेजेंड ऑफ भगत सिंह' और ये सब, कुछ कहानियां इतनी इंस्पिरेशनल होती हैं और कई बार जो सच्चाई होती है वो इतनी अमेजिंग होती है कि आप वैसा फिक्शन लिख नहीं सकते।"

अजय ने फिल्म के आइडियाज पर की बात


आइडिया ये नहीं होता है कि कोई सच्ची घटना ढूंढो...जब आप कुछ सुन लेते हैं तो आपको लगता है कि ये बहुत अनोखी चीज हुई थी, ये दुनिया के सामने आनी चाहिए। इसलिए हम इसे पिक करते हैं, वरना हम कहानियां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं। 

सच्ची घटना पर बेस्ड है रनवे 34

आपको बता दे, अजय देवगन जल्द ही अपनी आगामी फिल्म रनवे 34 में नजर आएंगे। फिल्म 'रनवे 34' की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। 'रनवे 34' में अजय देवगन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं। रनवे 34 की कहानी भी सच्ची घटना पर बेस्ड है। 

runway 34
Image Source: Social Media

फिल्म में अजय एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वो 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे होते हैं। रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।