अक्षय की माफ़ी के बाद आया अजय देवगन का रिएक्शन, जानिये अब क्या कह दिया?

 | 
ajay devgan

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर अपने एक विज्ञापन की वजह से छाए हुए हैं। अक्षय कुमार पहली बार तंबाकू ब्रांड विमल के एड में शाहरुख खान और अजय देवगन संग नजर आए। जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना सुरु हो गई। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें भर भर के सुनाने लग गए। आखिकार इन सबसे तंग आकर अक्षय ने तंबाकू ब्रांड से अपना अनुबंध तोड़ दिया और देश से माफ़ी मांग ली। 

अक्षय की माफ़ी के बाद अजय देवगन ने क्या कह दिया?

आपने देखा होगा हाल ही में एक तंबाकू ब्रांड के विज्ञापन में बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार नजर आये थे। जिनके नाम क्रमसः अजय देवगन, शाहरुख खान, और अक्षय कुमार है। विज्ञापन के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स बिफर पड़े, जिसमे सबसे ज्यादा टारगेट अक्षय कुमार को किया गया। फिर अजय देवगन को और उसके बाद शाहरुख खान को। 

akshay kumar and ajay devgan

तंबाकू ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए अक्षय कुमार को जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है। मामले को तूल पकड़ता देख अक्षय कुमार ने माफी भी मांग ली है। लेकिन फिर भी हालात अक्षय कुमार के फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं। अब अक्षय कुमार की हो रही आलोचना पर अजय देवगन ने रिएक्ट किया है। 

akshay kumar

अजय ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि किसी भी चीज का विज्ञापन करना किसी का भी व्यक्तिगत मामला होता है। हम इतने परिपक्व हैं कि अपने फैसले खुद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ प्रोडक्ट्स नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाते। मैं इलायची का विज्ञापन कर रहा हूं। अजय के मुताबिक जो चीजें नुकसान पहुंचाने वाली हैं उन्हें बिकना ही नहीं चाहिए।

अक्षय कुमार ने माफी मांगते हुए क्या कहा?

अक्षय ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने ना सिर्फ अपने फैंस से मांगी बल्कि एक बड़ी घोषणा भी की। अभिनेता ने अब इस विज्ञापन को छोड़ने का मन बना लिया। उन्होंने ऐलान किया कि वह अब इस पान मसाला ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे।

अक्षय ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस ऐड के लिए माफी मांगी है। बॉलीवुड सुपर स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक माफीनामा पोस्ट किया है। जिसमे उन्होंने लिखा:-

"मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।"


खिलाड़ी कुमार ने आगे लिखा- मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।

अक्षय अब नहीं करेंगे तंबाकु ब्रांड का प्रचार!


यानि इस माफ़ी नाम के बाद साफ़ हो गया कि वे अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों ही अक्षय कुमार का यह विज्ञापन जारी हुआ था। सामने आए इस एड में अभिनेता शाहरुख खान और अजय देवगन, अक्षय कुमार का इस विज्ञापन में स्वागत करते दिखाई दिए। यह पहली बार था जब बॉलीवुड के तीन बड़े कलाकार एक साथ किसी एड में साथ आए थे।