दृश्यम-2 का टीजर हुआ रिलीज, फिर खुलेगा विजय सलगांवकर का केस... देखिये वीडियो!

 | 
drishyam 2 ajay devgan

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' दर्शकों को काफी पसंद आई थी। जिसमे 2 और 3 अक्टूबर 2014 को स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग में क्या हुआ था? अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखने वालों के मन में ये सवाल आज भी बना हुआ है। शानदार अभिनय और ढेर सारे सस्पेंस से भरी इस फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था। ऐसे में अब सारे सवालो के जवाव मिलने बाले है। क्योंकि विजय सलगांवकर अपने परिवार संग फिर से लौट रहा है। जी हां, अजय देवगन दृश्यम 2 लेकर आ रहे हैं। 

दृश्यम का रिकॉल टीजर रिलीज हुआ!

'दृश्यम का रिकॉल टीजर रिलीज हो गया है। इस वीडियो में 'दृश्यम' फिल्म के कुछ सीन दिखाए गए हैं और आखिरी में दूसरे पार्ट की झलक है, जिसमें अजय अपना कबूलनामा रिकॉर्ड करते दिखाई दे रहे हैं। सेकंड पार्ट में कहानी और इंटेंस हो गई है। एक मां को उसका लापता बेटा मिलेगा या फिर विजय को अपना जुर्म कुबूल करना पड़ेगा, फिल्म की रिलीज के बाद ही इसका जवाब मिल पाएगा। फ़िलहाल  सोशल मीडिया पर टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। 


फिल्म के इस रीकॉल टीजर को अभिनेता अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? या याद दिलाए? 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को। सामने आए टीजर में दर्शकों को फिल्म के पहले भाग की झलकियां देखने को मिली। 

18 नवंबर 2022 को रिलीज होगी दृश्यम-2 


2015 को दृश्यम रिलीज हुई थी. अजय देवगन, श्रेया सरन, मृणाल जाधव, इशिता, तब्बू और रजत कपूर की ये फिल्म सुपरहिट रही थी। दृश्यम का सेकंड पार्ट नवंबर 18, 2022 को रिलीज के लिए शेड्यूल है. फिल्म की स्टारकास्ट पुरानी वाली रखी गई है। बता दें कि 'दृश्यम' मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अजय, तब्बू, श्रिया, इशिता और रजत कपूर के अलावा मृणाल जाधव, ऋषभ चड्ढा भी थे।

दृश्यम की स्टोरी क्या थी?

इस थ्रिलर मूवी में दिखाया गया है कि एक गांव में विजय सलगांवकर यानी अजय देवगन का परिवार हंसी-खुशी रह रहा होता है। लेकिन उनकी जिंदगी में तब भूचाल आ जाता है, जब उसकी बीवी और बड़ी बेटी उस लड़के का गलती से मर्डर कर देती हैं, जो लड़की का MMS बनाकर उसे धमकी दे रहा था और परेशान कर रहा था। 

drishyam
Image source: Social Media

अपने परिवार को बचाने के लिए विजय पूरी कोशिश करता है। अब इसके दूसरे पार्ट में पता चलेगा कि क्या विजय और उसकी फैमिली के ऊपर अभी भी खतरा मंडरा रहा है या अगर उसका राज सबके सामने आ भी जाता है तो वो कैसे खुद को और अपने परिवार को बचाएगा।

drishyam
Image source: Social Media

अब सेकंड पार्ट में विजय फिर से नई चुनौतियों का सामना करेगा। कई बड़े राज खुलेंगे। तब्बू फिल्म में पुलिस अफसर के रोल में हैं, और मीरा देशमुख का किरदार निभा रही हैं। आपको बता दे, दृश्यम मूवी इसी नाम से बनी मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है। इसे निशिकांत कामत ने बनाया था। मलयालम में दृश्यम 2 रिलीज हो चुकी है। इसके सेकंड पार्ट को काफी पसंद किया गया। देखना होगा दृश्यम 2 के हिंदी वर्जन को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।