मुस्लिम कट्टरपंथियों पर भड़कीं उर्फी जावेद, पूछा- "इस्लाम में 4 शादी क्यों, कुरान में महिलाओं को…"

 | 
urfi javed

मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है। हालांकि वह अपने बोल्ड लुक और इस्लाम कट्टरपंथियों पर बेबाक बयानों की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उनके कपड़ो पर इस्लाम की दुहाई देने वाले कमेंट पर नाराजगी जताई है।

कई बार ट्रोल हो चुकी हैं उर्फी!

urfi javed

धर्म से मुस्लिम होने की वजह से अक्सर इंटरनेट पर उर्फी जावेद को पर्दे में रहने की सलाह मिलती है। कुछ कट्टरपंथी तो उनके खिलाफ फतवा जारी करने तक की मांग करते हैं। उर्फी जावेद को ऐसे चरमपंथी मुस्लिमों की सोच से दिक्कत है, और इसी का जवाव उन्होंने इसबार दिया है। 

उर्फी जावेद ने मुस्लिम कट्टरपंथियों को दिया जवाब!

उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए मुस्लिम चरमपंथियों पर निशाना साधा है। उर्फी ने कहा कि:-

"जो भी चरमपंथी मेरी फोटो पर कमेंट कर मुझे इस्लाम के नाम पर धब्बा कहते हैं, मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना की बात लिखते हैं, मेरे कपड़े कमेंट करते हैं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि कुरान में ऐसा कहीं नहीं लिखा कि लड़कियां छोटे कपड़े नहीं पहन सकती। कुरान में कहीं नहीं लिखा है कि आप महिलाओं को जबरन पर्दा कराओ।"

हां, ऐसा जरूर लिखा है कि महिलाओं को पर्दा करना चाहिए। लेकिन इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है कि अगर महिलाएं पर्दा नहीं करना चाहती हैं तो आप लोग उस पर जबरदस्ती गालियों की बौछार करो। उसे अपने तानों से इतना शर्मिंदा करो कि वह खुद ही पर्दे में चली जाए।


वीडियो में उर्फी के हाथ में उनकी पालतू बिल्ली नजर आ रही है, जैसे ही वह चरमपंथी मुस्लिमों के बारे में बोलना शुरू करती हैं तो बिल्ली भाग जाती है। इस पर उर्फी कहती हैं, 'मैंने मुस्लिम चरमपंथियों का नाम लिया तो ये भी बेचारी खौफ में आ गई, जो भी चरमपंथी मेरी फोटो पर कमेंट कर कहते हैं मैं तो इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं, मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए...ब्ला-ब्ला-ब्ला...।'

'आप जो कर रहे हैं वो हराम है'

उर्फी ने आगे कहा, 'आदमी शादी से पहले औरतों को उस नजरिए से देख ही नहीं सकता, मुझे माफ करिएगा जो लोग इंस्टाग्राम पर आते हैं लड़कियों को देखते हैं और उनकी फोटो पर फालतू कमेंट्स भी करते हैं। वो हराम है, आप नहीं कर सकते ये सब, आप ऐसे औरतों के फोटोज नहीं देख सकते, स्पेशली जब उन्होंने कपड़े न पहने हों। बहुत गलत कर रहे हो आप। और जो इस्लाम के नियम बने थे वो डेढ़ हजार साल पहले बने थे, जब औरतों के पास कोई अधिकार नहीं थे।'

urfi javed

मेरी फोटो पर जो कमेंट कर रहे हैं उनसे दरख्वास्त करना चाहूंगी कि आप फिर से जाकर कुरान पढ़िए। क्योंकि कुरान में ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नजरों का पर्दा करना जरूरी है। एक आदमी शादी से पहले किसी भी औरत को उस नजर से नहीं देख सकता।

शादी से पहले सेक्स गलत?

उर्फी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, 'इस्लाम में चार शादियां भी इसीलिए अलाउड है क्योंकि उस वक्त जब औरतों के पति मर जाते थे, तब उनका रेप हो जाता था। तब उनकी मॉडेसटी को बचाने के लिए 4 शादियां बनाई गईं। 

क्या मैं आपको वैसी महिला लग रही हूं जो दबी हुई और कमजोर है, नहीं। मैं आपसे मदद नहीं मांग रही, न ही आपकी सलाह की जरूरत है। मुझे कैसे कपड़े पहनने चाहिए इसकी सलाह देना बंद करें।'

उर्फी ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए आगे कहा, 'आपको इस्लाम में जो बातें बताई गई हैं वो गलत है। इस्लाम में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना गलत है लेकिन तब भी आप लोग वो करते हो। कितने लोग होंगे जो पांचों वक्त की नमाज पढ़ते हो? शायद कोई नहीं'।

इस्लाम को नहीं मानती उर्फी जावेद

urfi javed

एक अन्य वीडियो में उर्फी जावेद ने ऐलान किया कि वह इस्लाम को नहीं मानती, वो किसी धर्म को नहीं मानती, वो स्प्रिचुअल हैं। उर्फी जावेद अच्छे काम करने में यकीन रखती हैं। आपको बता दें कि उर्फी जावेद का ये वीडियो पुराना है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।