स्वरा भास्कर ने हिंदू धर्म की भावनाओं को पहुंचाई ठेस, तालिबान से की हिंदुत्व की तुलना!

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। स्वरा भास्कर आए दिन ट्विटर पर कोई न कोई ऐसी बात कह देती हैं, जिसकी वजह से वो विवादों से घिर जाती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए तालिबानी आतंकियो की तुलना हिंदुत्व से कर दी। जिसके बाद बखेड़ा खड़ा हो गया, और लोग उनके खिलाफ हो गए।
उन्होंने हिंदुत्व की तुलना तालिबान से कर दी है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर #ArrestSwaraBhasker ट्रेंड कर रहा है और स्वरा भास्कर की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। लोग सोशल मीडिया पर लगातार स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मुहिम छिड़ गई है।
स्वरा भास्कर का विवादित बयान!
स्वरा भास्कर ने अफगानिस्तान की मौजूदा परिस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा:-
''हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमें में हैं। हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।''
स्वरा ने अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों की तुलना भारत से की है। ऐसे में कुछ लोग उनका सोशल मीडिया अकाउंट सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं तो कोई चाहता है कि उनका बायकॉट किया जाए।
स्वरा पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
She has experienced "Hindutva terror". Now Government must send her to Afghanistan for 6 months to experience Taliban terror. Then she will be able to compare. #SwaraBhasker #ArrestSwaraBhaskar pic.twitter.com/SRjZ68uSY9
— QueenB🇮🇳 (@iBhagavathi) August 18, 2021
Swara Bhaskar has hurt the sentiments of Hindu religion, it should be punished immediately?@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice #ArrestSwaraBhaskar pic.twitter.com/Y5ZxxUpHCc
— 🔱APandey 🔱 Har Har Mahadeva 🔱 (@1APandey) August 18, 2021
Section 295 A IPC
— ShiNNe & tu (@shinne_tu73901) August 18, 2021
Whosoever hurts religious sentiments shall be punished with imprisonment which may extend to 3 years. #ArrestSwaraBhaskar habitual offender inciting communal disharmony !! @dir_ed who pays her for this ??
Report Suspend @ReallySwara @Twitter pic.twitter.com/us4h5oUjWt
स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर उनकी आलोचना हो रही है। लोगों के अंदर उनके इस ट्वीट के बाद उनके प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है। आलोचना करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर लोग उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हिंदुत्व की बेइज्जती करने के लिए स्वरा को गिरफ्तार करो। हिंदुओं ने कभी कोई आतंकवादी गतिविधि नहीं की है।