ललित मोदी संग इश्क लड़ा रही सुष्मिता सेन, सामने आई रोमांटिक तस्वीरें!

आईपीएल के पहले चेयरमैन ललित मोदी और मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन एक दूसरे के बेहद करीब दिखे, जिसकी पुस्टि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। वंही जैसे ही सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो दिखी तो लोग कहने लगे कि दोनों ने शादी करली?
हालाँकि इसके बाद ललित मोदी ने एक और पोस्ट किया जिसके वाद पूरी स्थिति साफ़ हो गई और जो सच्चाई निकल कर सामने आई उसने बॉलीवुड से लेकर तमाम मीडिया जगत को हिला डाला! क्या है पूरा घटनाक्रम और सच्चाई? चलिए हम आपको बताते है।
ललित मोदी ने पहले क्या लिखा था?
भ्रष्टाचार के मामले में देश छोड़ कर भागने वाले आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और और मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस बक्त वायरल हो रही है। जिससे लोग कन्फ्यूज है कि दोनों ने शादी कर ली या नहीं? या फिर दोनों मिलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं?
आपको बता दे. ये सारा कन्फ्यूजन सुरु हुआ ललित मोदी के पहले ट्वीट से, जिसमे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने पहले सुष्मिता संग कुछ तस्वीरें शेयर कर शादी की बात लिखी थी। सुष्मिता को बेटर हाफ बताया था। हालाँकि जैसे ही सोशल मीडिया पर हल्ला मचा, उन्होंने आनन-फानन में इसका खंडन कर दिया।
ललित मोदी ने खुद बताई शादी की सच्चाई!
उसके बाद ललित मोदी ने ट्वीट किया, 'क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अभी शादी नहीं की है। हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं।' इसके साथ ही जब हमने उनका सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर चेक किया तो बंहा का नजारा भी बदला बदला नजर आया।
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता के साथ प्रोफाइल फोटो लगाई!
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। इस फोटो में सुष्मिता सेन उनके साथ हैं। बैकग्राउंड में समंदर दिख रहा है। इंस्टाग्राम बायो में ललित मोदी ने लिखा- फाइनली नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, 'माई लव' सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ ही सुष्मिता के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया।
कई लोगो के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं सुष्मिता सेन!

आपको बता दे, सुष्मिता कई लोगों के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन शादी नहीं की। शादी ना करने पर उन्होंने कहा कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी, पर भगवान ने मुझे बचा लिया। सुष्मिता की उम्र 47 साल हो चुकी है। वंही अगर अगर ललित मोदी सुष्मिता सेन से शादी करते हैं तो यह उनकी दूसरी शादी होगी। और सुष्मिता सेना की पहली शादी।
ललित मोदी का कभी भारतीय क्रिकेट में जलवा था!
ललित मोदी ने IPL की शुरूआत की थी। वो 2005 से 2010 तक BCCI के वाइस प्रेसिडेंट रहे थे। 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर रहे। वंही आईपीएल के पहले दो सत्र की सफलता के बाद ललित मोदी अपने शौक को पूरा करने में बेवजह खर्च करने लगे थे। जिसके बाद 2010 में ललित को धांधली के आरोप में IPL कमिश्नर के पद से सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही BCCI से भी सस्पेंड कर दिया गया था।

‘मेवरिक कमिश्नर: द आईपीएल-ललित मोदी सागा’ में लेखक बोरिया मजूमदार ने अपनी किताब में खुलासा किया कि जब मोदी मई 2010 में देश छोड़ चुके थे, तो एक होटल ने बीसीसीआई को एक बिल राशि भेजी थी जो कि बकाया थी और तब बोर्ड ने उनके बिल को भरने से मना कर दिया था।

उनकी फिजूलखर्ची का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि वह फाइव स्टार होटल में पूरी फ्लोर (मंजिल) अपने इस्तेमाल के लिए बुक (आरक्षित) करवाते थे और किसी के पास भी उनसे यह सवाल करने की हिम्मत नहीं थी कि यह उनके अपने खर्च से हो रहा या बीसीसीआई के पैसे से।

रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI ने ललित मोदी पर 22 आरोप लगाए, जिनमें अपने परिवार को कॉन्ट्रैक्ट देना, IPL की ब्रॉडकास्टिंग अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना, नीलामी में धांधली करना जैसे कई आरोप शामिल रहे।