नहीं रही दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी, बालिका वधू में ‘दादी सा’ रोल से हुई थीं फेमस

टीवी की दिग्गज अदाकारा और राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का मुंबई में निधन हो गया है। उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। ये अभिनेत्री लम्बे समय से बीमार थीं। 2018 में वो लकवे का शिकार हुईं थीं और 2020 को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।
मशहूर सीरियल बालिका वधू में दादी सा की भूमिका निभाने वाली सुरेखा के निधन से हिंदी टीवी जगत में शोक की लहर है। निधन के बाद उनके मैनेजर ने बयान जारी करते हुए बताया:-

”हार्ट अटैक आने से आज सुबह सुरेखा सिकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक की वजह से वो बीमार चल रही थीं। अपने आखिरी वक्त में सुरेखा सिकरी अपने परिवार के साथ थीं। उनका परिवार दुख की इस घड़ी में अपने लिए प्राइवेसी चाहता है। ओम साईं राम।’
अभिनेत्री के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा, कि वह लंबे समय तक अस्पताल में रही थीं। उनके फेफड़ों में पानी भर गया था और दवाईयों का जैसा असर उनपर होना चाहिए वैसा नहीं हो रहा था। ब्रेन स्ट्रोक के कारण बने क्लॉट को इलाज के जरिए निकाल दिया गया था।
तीन बार जीते नेशनल फिल्म अवॉर्ड

बता दें कि सुरेखा ने थिएटर, फिल्म और टीवी में खूब काम किया है। उन्होंने साल 1978 में पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। उन्हें फिल्म तमस 1988, Mammo (1995) और बधाई हो (2018) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड दिया गया था।

सुरेखा सिकरी ने बधाई हो और बालिका वधु जैसी कई हिट और पॉपुलर फिल्मों, सीरियल में यादगार रोल निभाए हैं। आखिरी बार सुरेखा सिकरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म Ghost Stories में नज़र आईं थीं।
यूपी से था ताल्लुक

सुरेखा का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ, मगर ज्यादातर बचपन अल्मोरा और नैनीताल में बीता। सुरेख ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी कर आगे दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे, साल 1989 में Sangeet Natak Akademi Award भी जीत चुकी थी सुरेखा।
सुरेखा का परिवार

सुरेखा के परिवार की बात करे तो, उनके पिता एयरफोर्स में थे और उनकी मां अध्यापक थीं। उनकी शादी Hemant Rege से हुई थी जिससे उनका एक बेटा राहुल सिकरी हैं। राहुल सिकरी मुंबई में हैं और आर्टिस्ट हैं। बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सुरेखा के बहनोई लगे, क्यूंकि सुरेखा की बहन मनारा सिकरी ने नसीरुद्दीन की पहली शादी हुई थीं।