शिल्पा शेट्टी ने घर पर किया कन्या पूजन, अपने हाथों से कंजकों को परोसा हलवा, चना और पूरी

 | 
Shilpa Shetty

बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन यानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे बह अष्ठमी पूजन कर कन्या पूजन करती हुई नजर आ रही है। उन्‍होंने छोटी बच्चियों और बच्‍चों की तस्‍वीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं जो इस खास दिन के मौके पर 'कंजक' के रूप में थीं। 

Shilpa Shetty Kanchak puja

देशभर में इन दिनों नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में शिल्पा शेट्टी अपने घर में पूजा-पाठ करने का मौका नहीं छोड़ रही हैं। इसी क्रम में आज महाअष्टमी के मौके पर अभिनेत्री ने अपने घर पर पूजा की। बच्‍चों को 'जय माता दी' वाली चुनरी दी गई और इसके साथ ही उन्‍हें हलवा, चने और पूरी खिलाई गई। यह नवरात्रि के आखिरी दिनों की परंपरा है। 

कन्या पूजन में आए बच्चों को शिल्पा ने हलवा, चना और पूरी भी खिलाई। शेयर की गई इन फोटोज में एक पंक्ति में बैठे इन बच्चों को अभिनेत्री खुद खाना परोसते नजर आईं। इससे पहले शिल्पा ने घर में नवरात्रि सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर कीं थी।

Shilpa Shetty kanchak Puja

एक और वीडियो में शिल्‍पा बच्‍चों की आरती करती नजर आ रही हैं और वे आपस में मुस्‍कुरा रहे हैं।  सोमवार को जो वीडियो ऐक्‍ट्रेस ने शेयर किया, उसमें वह बेटे विआन और बेटी समीशा के साथ नजर आ रही थीं। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा था।

यंहा देखे शिल्पा शेट्टी का वायरल वीडियो 


शिल्पा ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा था:- 

‘मेरा मंडे मोटिवेशन...मेरे बच्चे और आस्था। कुछ चीजे अगली पीढ़ी को तब तक नहीं समझाई जा सकती हैं जब तक वह उन्हें खुद के सामने होते हुए ना देखें। मेरे लिए ये जरुरी है कि मेरे बच्चे भी उन्हीं संस्कारों के साथ बड़े हों जो मेरे माता-पिता ने मेरे अंदर डाले हैं। मैं हमेशा बच्चों के अंदर आस्था के बीज बचपन से ही डालना चाहती थी क्योंकि आस्था हमें और मजबूत बनाती है और जब हम बड़े होते हैं तो हमें जिंदगी के अनुभव और बेहतर ढंग से लेना सिखाती है। आप सभी को हैप्पी मंडे।’

विवादों में था शिल्‍पा का परिवार

Shilpa Shetty and rajkundra
Image Source: Social Media

बता दें कि हालिया समय में शिल्पा शेट्टी और उनके पति काफी विवादों में रहे हैं। करीब एक महीने जेल में बिताने के बाद राज को जमानत पर रिहा किया गया। शिल्पा इस मामले में कुछ समय तक चुप रहीं, लेकिन बाद में एक बयान में कहा:-

"मेरा स्टैंड, मैंने अभी तक कोई कॉमेंट नहीं किया है और इस मामले में ऐसा करने से बचना जारी रखूंगी क्योंकि यह न्यायाधीन है, इसलिए कृपया मेरी ओर से झूठे कोट्स देना बंद करें। एक सेलिब्रिटी के रूप में अपनी फिलोस्फी को दोहराते हुए, 'कभी शिकायत न करें, न कभी समझाएं। मैं केवल इतना कहूंगी कि जांच चल रही है। मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।''

वर्क फ्रंट की बात करें तो, शिल्पा शेट्टी आखिरी फिल्म ‘हंगामा 2’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में शिल्पा के साथ परेश रावल, मिजान और प्रणिता सुभाष भी मुख्य भूमिका में थे। एक्ट्रेस की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। वहीं, अब वह फिल्म ‘निकम्मा’ में दिखाई देंगी।