अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने इस्लाम के लिए छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री, बोलीं- खुदा से मांफी मांगती हूं!

फिल्म एक्ट्रेसेस के साथ एक चीज बड़ी चर्चे में रही है। कई सारी मुस्लिम एक्ट्रेसेस ने इस्लाम के लिए अपने काम यानी एक्टिंग करियर को अलविदा कहा है। ऐसा करनेवाली हीरोइनों में कई बड़ी और नामी एक्ट्रेसेस भी हैं, जो काफी मशहूर रही हैं लेकिन उन्होंने धर्म के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया। जिसमें सना खान और जायरा वसीम जैसी लोकप्रिय अभिनेत्रियों के नाम शामिल है। इन अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री से दूरी बनाकर इस्लाम की राह पकड़ी है और अब भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री सहर अफशा ने भी ऐसा ही फैसला लिया है।

भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए मनोरंजन इंडस्ट्री को छोड़ दिया है, क्योंकि उनके धर्म में उनके पेशे की अनुमति नहीं है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है।
भोजपुरी एक्ट्रेस ने छोड़ी ग्लैमर इंडस्ट्री!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया है कि उन्होंने शोबिज की दुनिया को छोड़ने का फैसला किया है। सहर अफशा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने मन की बात फैंस तक पहुंचाने की कोशिश की है। इस नोट को उन्होंने तीन अलग-अलग भाषा हिंदी, इंग्लिश और उर्दू में शेयर किया है।

सहर अफशा (Sahar Afsha) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘मैं आप सभी से बताना चाहती हूं कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया है और मैं अब इससे जुड़ी नहीं रहूंगी। मैं अपना बाकी का जीवन इस्लामी शिक्षाओं और अल्लाह के नियमों के अनुसार बिताऊंगी। मैंने अतीत में जिस तरह से अपना जीवन जिया है, उसके लिए मैं अल्लाह से क्षमा चाहती हूं।’
आगे का जीवन अल्लाह के आदेश अनुसार!
सहर अफशा ने आगे लिखा, ‘बड़ी सफलता और धन पाने के बाद भी मैं संतुष्ट नहीं थी। क्योंकि मैंने बचपन में भी इस तरह के जीवन का सपना नहीं देखा था। यह सब संयोग से हुआ कि मैं इस इंडस्ट्री में आ गई और आगे बढ़ती रही। लेकिन अब मैंने यह सब खत्म करने का फैसला किया है।'

मैं अपना बाकी का जीवन अल्लाह के आदेश के अनुसार बिताने का इरादा रखती हूं। मैं अनुरोध करती हूं कि अल्लाह मुझे एक ईमानदार जीवन दे। मुझे उम्मीद है कि मैं इस दुनिया को उस जीवन से नहीं जानूंगी, जो मैंने अब तक जिया है, बल्कि उस जीवन से जिसे मैं आगे जीऊंगा।

अगली जिंदगी इंशाल्लाह, अल्लाह के हुकुम के मुताबिक गुजारने का इरादा है। आप सबकी दुआ की दरखास्त है कि अल्लाह मुझे इस्तकमात और नेकी वाली जिंदगी अता फरमाए। उम्मीद करती हूं कि मुझे मेरी पिछली जिंदगी से नहीं, बल्कि आने वाली जिंदगी से याद रखा जाए।'
वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट!
सहर अफशा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर सहर के कई फैंस ने कमेंट किया है। इन सबके बीच, सहर अफशा के इस फैसले पर सना खान ने खुशी जताई है। सहर अफशा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्स एक्ट्रेस सना खान ने लिखा, ‘माशअल्लाह मेरी बहन आपके लिए बहुत खुश है। ईश्वर आपको आपके जीवन के हर कदम में सफलता प्रदान करे और आप अपने आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित करें और मानव जाति के लिए ज़ज़िया-ए-ख़ैर बनें।’
आपको बता दे, सहर पहली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं, जिन्होंने कला के बजाय अपने धर्म को प्राथमिकता दी है। वास्तव में, पहले भी कई एक्ट्रेसेस जैसे जायरा वसीम और सना खान ने भी मुस्लिम बनने के अपने झुकाव का हवाला देते हुए शोबिज छोड़ दिया है।