टोस्ट पैक करने से पहले थूक लगाते दिखे वर्कर, तो फुट पड़ा रवीना टंडन का गुस्सा!

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इस वीडियो में दिखाया गया है कि किसी फैक्ट्री या बेकरी के कर्मचारी फर्श पर एक ट्रे पर रखे रस्क को उठाने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वह ऐसा जानबूझकर कर रहा हैl इस क्लिप में यह भी दिख रहा है कि एक वर्कर रस्क को पैकेट में डालने से पहले चाट भी रहा है। अब इस वीडियो को देखने के बाद रवीना टंडन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया हैl
एक्ट्रेस रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपनी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने एक बेकरी के वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है। दरअसल, बेकरी में गंदे तरीके से तैयार किए जा रहे Rusk (एक तरह का बिस्किट) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसपर रवीना ने भी बेकरी के वर्कर्स को लताड़ लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
टोस्ट को चाट कर पैक करने वाले मोहम्मद आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और हाज़ी इबरार अहमद की बेक़री बनाने वाली फैक्ट्री को भी सील कर दिया गया है। pic.twitter.com/RbO0yntPeW
— Dr. APR 🇮🇳🍁 (@drapr007) September 17, 2021
दरअसल एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बेकरी वर्कर जानबूझकर रस के ऊपर पैर रख रहा है। इसके अलावा वह रस को पैकेट में पैक करने के पहले चांटता हुआ भी नजर आ रहा है। चौंकाने वाले वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो इंस्टेंट शिवा नाम के यूज़र ने शेयर किया है।
जिसमें लोगों ने कहा है कि ये वीडियो धर्म विशेष के लोगों का है। हालाँकि ये किस कारखाने का वीडियो है और किस जगह है इसके बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन अब इंस्टाग्राम ने पर रवीना टंडन ने यह वीडियो शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है।
क्या बोली रवीना टंडन?
रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को शेयर किया है, और लिखा, उम्मीद करती हूं कि ये लोग पकड़े जाएंगे और हमेशा के लिए सलाखों के पीछे होंगे। बता दे, अभी तक इस वीडियो की लोकेशन और फैक्ट्री का पता नहीं चल पाया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पुलिस कब तक इन लोगो पर कार्यबाही करते हुए दिखेगी।
पहले भी वीडियो हुए है वायरल
बेकरी में कैसे बनाते हैं पाव टोस्ट वायरल हुआ वीडियोhttps://t.co/Cb58BW1cyy
— Anis Tamboli (@anistamboli786) September 17, 2021
इसके पहले भी इस प्रकार के लिए वीडियो वायरल हो चुके है। हालांकि कई बार ऐसा करने वाले पकड़े भी गए है और उन्हें जेल में भी बंद किया गया है।
सुपर डांसर में नजर आईं थी रवीना
रवीना टंडन ने कई फिल्मों में काम किया है। 2 महीने पहले रवीना ने गोविंदा के साथ एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था -“द ग्रैंड रीयूनियन! फिर से एक साथ स्क्रीन पर हिट करने के लिए! क्या ? कहां? कब ? जल्द आ रहा है। #किसी डिस्को में जाएं।" वंही रवीना को पिछले दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 में गेस्ट सेलिब्रिटी के तौर पर देखा गया था। इस एपिसोड को 'रवीना स्पेशल' नाम दिया गया था।