VIDEO: राखी सावंत की मां का निधन, फूट फूट कर रोती दिखीं एक्ट्रेस...!

 | 
rakhi sawant mother passed away

बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत की माँ जया का कल यानी 28 जनवरी को निधन हो गया। वो काफी समय से मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर हास्पिटल में भर्ती थीं। राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं, और अब उनके निधन से राखी एकदम टूट गई हैं। उन्हें हास्पिटल के बाहर अपनी मां की बॉडी को बाहर ले जाते देखा गया। इस दौरान वो पूरी तरह बेसुध नजर आईं। 

राखी ने सलमान को याद कर कही ये बात! 


आपको बता दे, मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी सावंत ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को भी याद किया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मां को अस्पताल से ले जाते हुए राखी फूट-फूटकर रो रही हैं। इस दौरान उन्होंने सलमान खान को भी याद किया और कहा, “सलमान भाई मां मर गई।” इस तरह वह बार-बार सलमान भाई का नाम ले रही थीं। 

राखी ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द!

आपको बता दे, राखी की मां की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। राखी मुंबई के अच्छे डॉक्टर्स से अपनी मां का इलाज करवा रही थीं। हालांकि, बीमारी से लंबी जंग के बाद उन्होंने बीती रात को आखिरी सांस ली। राखी ने अपने सोशल मीडिया पर मां को याद करते हुए लिखा है, 'आज मेरी मां का हाथ मेरे सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं बचा।' आज राखी की मां का मुंबई में अंतिम संस्कार किया जाएगा।


राखी ने अपनी मां के साथ हॉस्पिटल की एक वीडियो शेयर उन्हें याद किया। राखी ने लिखा, आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं है। मैं आपसे प्यार करती हूं मां, आपके बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा, मुझे गले कौन लगाएगा। अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं। आई मिस यू आई।

2021 में मदद के लिए सामने आए थे सलमान खान!

आपको बता दे, राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। लंबे समय से इसका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही, कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था। उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था, जिसकी वजह से हालत और क्रिटिकल हो गई थी। उस दौरान राखी की मदद के लिए सलमान खान और उनके भाई सोहेल खान आगे आए थे। मां के ठीक होने के बाद राखी ने सलमान और सोहेल खान का शुक्रिया अदा किया था।