चरणों में बैठकर पति की पूजा करती दिखी साउथ एक्ट्रेस, तो कुछ लोग उनका मजाक उड़ाने लगे!

 | 
Pranitha Subhash

प्रणिता सुभाष (Pranitha Subhash) तेलुगू एक्ट्रेस हैं और पिछले कई दिनों से उन्हें एक तस्वीर के लिए ट्रोल किया जा रहा है। प्रणिता ने सोशल मीडिया पर अपने पति नितिन राजू (Nithin Raju) की पूजा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद एक्ट्रेस की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का जमकर मजाक उड़ाया गया तो वंही एक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाव दे दिया। क्या है पूरा मामला? चलिए हम आपको बताते है। 

पति के पैरों को पूजती दिखी एक्ट्रेस प्रणिता!

Pranitha Subhash
Image Source: Social media

तेलुगु एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने हाल ही में पति नितिन राजू के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, दरअसल, प्रणिता ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे पति नितिन के चरणों में बैठी दिखाई दे रही हैं। इन फोटोज में प्रणिता पति के कदमों में बैठकर उनकी पूजा करती दिखाई दे रही हैं। उनके हाथ में आरती की थाली है, जिससे वे नितिन के पैरों की आरती उतार रही हैं। साथ ही उनकै पैरों पर फूल भी चढ़ा रही हैं। 

पति की पूजा करने पर ट्रोल हुईं प्रणिता सुभाष!

Pranitha Subhash
Image Source: Social media

इस फोटो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस को रूढ़िवादी कहा है। सोशल मीडिया पर इन फोटोज को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कई यूजर्स कमेंट कर एक्ट्रेस को कह रहे हैं कि यह रूढ़िवादी और पैट्रीआर्कल जेस्चर है। इस फोटो के सामने आने के बाद से ही लोग एक्ट्रेस और उनके पति को खूब ट्रोल कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। इस बीच अब एक्ट्रेस प्रणिता ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, कहा- ‘मैं ट्रेडिशनल हूं’

धार्मिक मान्यता के अनुसार भीमना अमावस्या के दिन औरतें अपने पति और घर के दूसरे पुरुषों की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं।  प्रणिता ने भी किया और ट्रोल होने लगीं। इस विवाद के बाद ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं एक्टर हूं और इस फील्ड को ग्लैमर के लिए जाना जाता है, इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं रीति-रिवाज न मानू। 

Pranitha Subhash
Image Source: Zee News

रीति-रिवाजों को देखकर मैं बड़ी हुई हूं और उसमें पूरी तरह से विश्वास करती हूं। मेरे सभी चचेरे भाइयों, पड़ोसियों और दोस्तों ने भी यह किया है। मैंने पिछले साल भी पूजा की थी, जब मेरी शादी हुई थी, लेकिन तब फोटोज शेयर नहीं की थीं। 

प्रणिता सुभाष ने आगे कहा, "मैं हमेशा दिल से एक पारंपरिक लड़की रही हूं और मूल्यों, रीति-रिवाजों और परिवार से जुड़ी हर चीज से प्यार करती हूं। वैसे, जीवन में हर चीज के दो पहलू होते हैं, लेकिन इस मामले में ट्रोल्स के साथ-साथ मुझे लोग सपोर्ट भी कर रहे हैं। इस मामले में 90 फीसद लोगों ने मेरे लिए अच्छी बात की है, बाकियों मैं परवाह नहीं करती हूं।"

Pranitha Subhash
Image Source: Social media

पिछले साल भी जब मेरी नई-नई शादी हुई थी, तब भी मैंने इस रिवाज का पालन किया था, और आगे भी करूंगी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि-'मैं एक ट्रेडिशनल लड़की हूं और पारिवारिक मूल्यों, रीति-रिवाजों से जुड़ी चीजों को मानती हूं, सनातन धर्म बहुत खूबसूरत है और मैं आस्तिक हूं।'

क्या था पूरा मामला

Pranitha Subhash
Image Source: Social media

बात 28 जुलाई 2022 की है, जब प्रणिता सुभाष ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीरें शेयर की थी। इस तस्वीर में एक्ट्रेस व्हाइट कलर का सलवार कुर्ता और प्रिंटेड दुपट्टा ओड़े जमीन पर बैठी हुई हैं, जबकि उनके पति नितिन राजू चेयर पर बैठे हैं। एक्ट्रेस अपने पति नितिन के पैरों की पूजा अर्चना और आरती उतारती नजर आ रही हैं। अपनी इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'भीमना अमावस्य।'

प्रणिता ने 2021 में की थी नितिन से शादी

Pranitha Subhash
Image Source: Social media

इन फोटोज को लेकर कुछ लोग जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रणिता की तारफी भी कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में प्रणिता ने बेटी आरना को जन्म दिया था। प्रणिता ने 30 मई 2021 को सीक्रेट सेरेमनी में बैंगलोर में बिजनेसमैन नितिन राजू से शादी की थी। 

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री है प्रणिता!

Pranitha Subhash
Image Source: Social media

एक्ट्रेस को तेलुगू फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है। बता दें कि प्रणिता को साल 2010 में आई फिल्म ‘पोर्की’ में पहली बार देखा गया था। एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म सफल रही। इसके बाद बह कई साड़ी साउथ इंडस्ट्री से जुडी फिल्मो में नजर आ चुकी है। वंही उन्होंने फिल्म 'हंगामा 2' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें शिल्पा शेट्‌टी और परेश रावल भी लीड रोल में नजर आए थे।