नोरा को हुआ कोरोना! हालत बिगड़ी, हेल्द अपडेट देकर बोलीं- 'बिस्तर से नहीं उठ पा रही...'

 | 
nora fatehi

फिल्म इंडस्ट्री में कोरोना का कहर छाया हुआ है। करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के ठीक होने के बाद अब नोरा फतेही को कोरोना हो गया है। नोरा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की और बताया कि उनकी हालत अच्छी नहीं है। फ़िलहाल नोरा अभी क्वारंटीन कर रही हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। 

विस्तर से उठ भी नहीं पा रही नोरा 

नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा:-

''नोरा फतेही की ओर से मैं बताना चाहता हूं कि नोरा को 28 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नोरा फतेही नियमों का पालन कर रही हैं। वह डॉक्टरों की निगरानी में क्वारनटीन हैं। साथ ही बीएमसी के साथ कोऑपरेट कर रही हैं।'' 

वंही वायरल तस्वीरो के लिए प्रवक्ता ने लिखा, "कल से इंटरनेट पर नोरा की स्पॉटिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह पहले के एक इवेंट की तस्वीरें हैं और नोरा हाल ही में कहीं बाहर नहीं गई हैं। हम रिक्वेस्ट करते हैं कि आप सभी उन पुरानी तस्वीरों को इग्नोर करें।" 

नोरा ने क्या लिखा इंस्टाग्राम पर?

नोरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी सेहत की जानकारी दी, जिससे लगता है कि उनकी तबीयत गंभीर है। नोरा ने लिखा:-

"दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं अभी कोविड से जूझ रही हूं। इसने मुझ पर वाकई में असर किया है। कई दिनों से बिस्तर से नहीं उठ पा रही हूं और डॉक्टरों की निगरानी में हूं। कृपया सुरक्षित रहिए और मास्क पहने रहिए। यह तेजी से फैल रहा है और किसी को भी अलग ढंग से हो सकता है। दुर्भाग्य से मुझ पर बुरा असर हुआ है। यह किसी को भी हो सकता है। मैं ठीक होने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल यही मायने रखता है। सेहत से जरूरी कुछ भी नहीं। स्वस्थ रहिए। सुरक्षित रहिए।"

द कपिल शर्मा शो में हुईं थीं शामिल

नोरा हाल ही में द कपिल शर्मा शो में भी शामिल हुई थीं, जहां वो सिंगर गुरु रंधावा के साथ अपने नये गाने डांस मेरी रानी को प्रमोट करने गयी थीं। नोरा ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया था, जिसमें वो गाने पर थिरकते हुए दिख रही हैं। गाने के आने के बाद से नोरा और गुरु लगातार इसका प्रमोशन कर रहे हैं।