दिल्ली में 'गरम मसाला' की एक्ट्रेस से बंदूक की नोक पर हुई 7 लाख की लूट!

अभिनेत्री निकिता रावल के साथ नई दिल्ली के शास्त्री नगर में बंदूक की नोंक पर लूटपाट की गई। शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंची अभिनेत्री के साथ बंदूक की नोक पर सात लाख रुपये की लूटपाट हुई है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि नकाबपोश बदमाशों ने निकिता रावल को उनके घर के पास ही लूटा, घटना के समय वह घर पर अकेली थीं। निकिता के मुताबिक लुटेरों ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था, इसलिए वे उन का चेहरा नहीं देख सकीं।
मीडिया खबरों के अनुसार, जिस समय यह घटना घटी, वह अपनी आंटी के घर की तरफ चलकर जा रही थीं और वह अकेली थीं। दिल्ली के शास्त्री नगर में कुछ लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया था। यह घटना निकिता की आंटी के घर पर हुई जहां वह ठहरी हुई थीं। इस घटना के बाद निकिता पहली फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई के लिए निकल गईं।
अलमारी में छिपकर बचाई जान
इस हादसे को लेकर निकिता ने हिंदुस्तान टाइम्स से भी बात की. एचटी को दी गई जानकारी में निकिता ने कहा कि रात के 10 बजे थे, जब मेरे साथ यह हादसा हुआ। मैं अपनी आंटी के घर की तरफ जा रही थी तभी एक इनोवा कार तेज रफ्तार से आई और मुझे रोक लिया। इसके बाद 4 मास्क पहने हुए लोग बाहर आए और मुझे बंदूक दिखाई और मुझसे कहा कि तुम्हारे पास जो कुछ भी है, वो मुझे दे दो।
निकिता उस घटना को याद करते हुए आगे कहती हैं कि उस समय मुझे लगा कि ये लोग मुझे मार सकते हैं और मुझे कहीं ले जाकर मेरा रेप कर सकते हैं। मैंने बिना कुछ कहे उन्हें सब दे दिया। मैं तुरंत घर गई और घर को अंदर से लॉक कर लिया और एक अलमारी में जाकर छिप गई। मैं शब्दों में नहीं बता सकती कि उन 10 मिनटों में मैं किस स्थिति से गुजरी। इस घटना के बारे में बात करते हुए मुझे अभी भी डर लग रहा है।
7 लाख की हुई लूट
निकिता ने बताया कि लुटेरों ने उनसे अंगूठी, घड़ी, कानों की बाली, डायमंड पेंडेंट और कैश लूट लिया। इस पूरे सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये थी।
कभी नहीं जाउंगी दिल्ली
निकिता ने कहा कि वह अभी काफी परेशान हैं और न तो ठीक से खा पा रही हैं और न सो पा रही हैं। क्योंकि मैं वहां पर खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थी। वहीं, एएनआई से बात करते हुए निकिता ने कहा कि वह कभी भी दिल्ली नहीं जाएंगी। हालांकि, मुझे वापस जाना होगा, क्योंकि जांच में पुलिस को विक्टिम की जरूरत है, पर इस बार में अपनी मां, भाई और वकील को साथ ले जाऊंगी, ताकि मैं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकूं।
निकिता ने कहा कि वह अभी भी इस सदमे से नहीं निकल पाई हैं और उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है कि वह जिंदा बच गई हैं। निकिता ने कहा कि यह उनकी जिंदगी में घटी सबसे बुरी घटना है।
कौन है निकिता रावल
मुंबई में रहने वालीं निकिता रावल 'ब्लैंक एंड वाइट' और 'गरम मसाला' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं है। इसके साथ ही साल 2007 की फिल्म 'मिस्टर हॉट मिस्टर कूल' और 2009 की फिल्म 'द हीरो-अभिमन्यु' में नजर आ चुकीं हैं। इसके अलावा वे एक बेहतरीन डांसर भी हैं। एक्टिंग के साथ ही निकिता आस्था फाउंडेशन नामक एक एनजीओ भी चलाती हैं। उन्होंने पिछले साल महामारी के दौरान लोगों की मदद भी की थी।