तंगहाली में जी रही शगुफ्ता अली की परेशानी देख मदद को आगे आई माधुरी दीक्षित, दिया 5 लाख की मदद

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री शगुफ्ता अली पिछले कई सालों से बीमारी और काम नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। वंही अब उनकी मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं। रोहित शेट्टी के बाद अब माधुरी दीक्षित ने भी उनकी मदद के लिए हाँथ आगे बढ़ाया है। शगुफ्ता अली कलर्स
 | 
तंगहाली में जी रही शगुफ्ता अली की परेशानी देख मदद को आगे आई माधुरी दीक्षित, दिया 5 लाख की मदद

टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री शगुफ्ता अली पिछले कई सालों से बीमारी और काम नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। वंही अब उनकी मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े हैं। रोहित शेट्टी के बाद अब माधुरी दीक्षित ने भी उनकी मदद के लिए हाँथ आगे बढ़ाया है।

शगुफ्ता अली कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 के सेट पर पहुंची और वहां उन्होंने अपनी पिछले 36 वर्षों की अब तक की यात्रा को सुनाया। साथ ही उन्होंने अपनी आर्थिक हालत के बारें में भी कई बातें साझा की। जिसके चलते शो की टीम की ओर से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने से उन्हें 5 लाख की आर्थिक मदत करने का एलान किया है।

36 सालों से इंडस्ट्री में हैं शगुफ्ता

तंगहाली में जी रही शगुफ्ता अली की परेशानी देख मदद को आगे आई माधुरी दीक्षित, दिया 5 लाख की मदद

हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें शगुफ्ता अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ का जिक्र करते हुए रो पड़ती हैं। वो कहती हैं-36 सालों के करियर में 32 साल शानदार रहे, खूब काम किया, स्ट्रगल भी रही लेकिन अच्छे ऑफर्स भी मिले, परिवार का ध्यान रखा और अपना भी, लेकिन पिछले चार साल बहुत भारी पड़े।

कई ऑडिशन हुए लेकिन कुछ बात नहीं बनी। उस दौरान डायबिटीज की वजह से मेरे पैरों में दिक्कत होने लगे और आंखों की रोशनी पर भी काफी असर पड़ा। इंडस्ट्री मेरा घर है, मैंने इसे 36 साल दिए हैं।

इसके बाद एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित स्टेज पर जाकर कहती हैं, आपने कहा था कि अब आपके पास बेचने के लिए भी कुछ नहीं रहा है। अब आपकी इस स्थिती में हम डांस दीवाने और पूरी टीम आपके लिए कुछ करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि डांस दीवाने की टीम की तरफ से आप 5 लाख रुपये का चेक एक्सेप्ट करें।

तंगहाली में जी रही शगुफ्ता अली की परेशानी देख मदद को आगे आई माधुरी दीक्षित, दिया 5 लाख की मदद

इस एपिसोड में अभिनेता अनिल कपूर, फरहान अख्तर के साथ-साथ फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी भी अतिथि के रूप में शो में दिखाई देंगे। इसी एपिसोड के दौरान माधुरी ने शगुफ्ता अली को 5 लाख रुपये की मदत करने की घोषणा की है।

शो के सेट पर शगुफ्ता अली की कहानी सुन होस्ट भारती सिंह की भी आंखों में आंसू आ गए।

रोहित शेट्टी भी कर चुके मदद

तंगहाली में जी रही शगुफ्ता अली की परेशानी देख मदद को आगे आई माधुरी दीक्षित, दिया 5 लाख की मदद

इससे पहले खबर आई थी कि शगुफ्ता को फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने भी आर्थिक मदद की है। उन्होंने शगुफ्ता को कितना अमाउंट दिया, इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक पंडित ने कहा कि रोहित ने अच्छी-खासी रकम दी है।