कैंसर से जंग जीतने के बाद सेट पर लौटी किरण खेर, शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया वीडियो

 | 
kiran kher and shilpa shetty

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियोज अपलोड करती रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमे दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर भी नजर आ रही है। और इसी के साथ किरण खेर ने कैंसर से लंबी लड़ाई जीतने के बाद आखिरकार टीवी पर वापसी कर ली है।

किरण खेर ने की टीवी पर वापसी

kiran kher

आपको बता दे, 69 साल की किरण खेर लम्बे समय से वीमर थी, क्यूंकि उन्हें कैंसर हो गया था। वंही अब एक्ट्रेस ने जानलेवा वीमारी को हरा शो पर कमबैक करके बता दिया कि जिंदगी से जंग अभी जारी है दोस्त। किरण खेर को साल 2020 में मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित होने का पता चला था। 

यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। किरण ने अपने इलाज के साथ-साथ घर से काम करना जारी रखा था। अब किरण खेर टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अब किरण खेर 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के नए सीजन को जज करती नजर आएंगी।  

kiran kher

69 साल की किरण खेर ने 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की शूटिंग शुरू कर दी है। शो को किरण खेर, शिल्पा और बादशाह के साथ पहली बार जज कर रही हैं। शो की एक बीटीएस वीडियो शिल्पा शेट्टी ने शेयर की है। 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (IGT) के नए सीजन में शिल्पा शेट्‌टी, मनोज मुंतशिर और बादशाह के साथ जज के तौर पर नजर आएंगी।

शिल्पा बोलीं- मुझे गोद ले लो किरण जी

शिल्पा शेट्‌टी ने वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, "BTS ऑन IGT। गरमा गरम…। न्यू जूरी के साथ फर्स्ट डे, फर्स्ट शो।" इस वीडियो में शिल्पा और किरण मस्ती करते नजर आ रही हैं। वीडियो में किरण हैवी ज्वेलरी, क्रीम कलर की साड़ी और कोरोना से बचाव के लिए फेस शील्ड पहने दिख रही हैं। 


वीडियो में शिल्पा शेट्टी पहले किरण और फिर बादशाह संग मस्ती करती दिख रही हैं। शिल्पा, किरण के गले में खूबसूरत ज्वेलरी देख कहती हैं, "मैं तो यहां इनकी ज्वेलरी देखने के लिए आती हूं। मैं तो कहती हूं मुझे गोद ले लो ले लीजिए किरण जी। सिकंदर थोड़ी पहनेगा ये ज्वेलरी।" शिल्पा की इस बात पर किरण खेर हंसने लग जाती हैं। 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा शेट्टी पहले किरण के गहनों पर अपना कैमरा फोकस करती हैं। वीडियो में किरण आगे शिल्पा को बताती हैं कि सिकंदर ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वे ऐसा न करें। इस पर किरण ने सिकंदर से एक बहू या एक बेटी देने की मांग की है। 

Shilpa shetty

किरण के बाद शिल्पा कैमरे पर सिकंदर को चेतावनी देते हुए कहती हैं, "सीकू, मैं सारे गहने ले जा रही हूं।" यहां तक ​​कि बादशाह और मनोज मुंतशिर भी किरण और शिल्पा की इस मस्ती में शामिल रहते हैं। वीडियो के आखिरी में शिल्पा कहती हैं, "इंडियाज नॉट गॉट टैलेंट ऑन द पेनल।"