दुश्मनों से राहत मिले...'राहु-केतु' की शरण में पहुंचीं कंगना रणौत, बोली- 'इस साल मेरे ऊपर कम FIR हो...'

 | 
kangna ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, खासकर अपने बयानों को लेकर। सोशल मीडिया से लेकर तमाम मीडिया में बह अपने बयानों और तस्वीरो को लेकर छायी रहती है। और अपनी निजी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। 

इसी प्रकार कंगना रणौत नए साल के पहले दिन दर्शन के लिए राहु-केतु मंदिर पहुंचीं हैं। यहां पहुंचकर कंगना ने पूजा अर्चना की और उनके ऊपर कम एफआईआर हो ऐसी प्रार्थना भी की। कंगना ने मंदिर में पूजा करते हुए अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए शानदार कैप्शन लिखा है। अभिनेत्री ने यहां गाय को चारा भी खिलाया।

kangna ranaut

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मंदिर में पूजा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पूरी दुनिया में सिर्फ एक ही राहु केतु मंदिर है। ये तिरुपति बालाजी के काफी करीब है। वहां जाकर थोड़ी पूजा-अर्चना और अनुष्ठान किए।'

kangna ranaut

कंगना रनौत ने लिखा, 'पांच तत्वों में से वायु तत्व का लिंग यहां स्थित है। बहुत अद्भुत जगह है। मैं अपने प्यारे दुश्मनों से थोड़ी दया की भीख पाने के लिए यहां गई थी। इस साल में मैं कम पुलिस कंप्लेंट/FIR और लव लेटर्स पाना चाहती हूं। जय राहु केतु जी की।' अपने इस कैप्शन के कंगना ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए हैं।

kangna ranaut

आपको बता दे, साल 2021 कंगना के लिए उतार चढ़ाव से भरा हुआ साल रहा। एक तरफ जहां उन्हें बेहतरीन अदायगी के लिए नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया गया वहीं इस साल बेबाक बयानों की वजह से कंगना पर कई एफआईआर भी दर्ज हुए। और इसलिए कंगना चाहती हैं कि नया साल उन्हें इस तरह की परेशानियों से जूझना न पड़े।

कंगना रनौत लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनकर इस मंदिर में पहुंचीं। तस्वीरों में आप उन्हें दीपक जलाते, घुटने टेककर हाथ जोड़ते और गाय को चारा खिलाते देख सकते हैं। कंगना रनौत की इन तस्वीरों को कुछ ही देर में ढेरों लाइक्स मिल गए हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस उनके लिए इस साल के अच्छा होने की कामना कर रहे हैं।

kangna ranaut

कंगना नए साल में अपने दुश्मनों से कुछ रहम की आस कर रही हैं। एक्ट्रेस की मुराद है कि इस साल उनके खिलाफ कम एफआईआर हों और ज्यादा लव लैटर मिलें। अब एक्ट्रेस की यह विश पूरी होती है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। कंगना रनौत ने तिरुपति बालाजी मंदिर और राहु केतु मंदिर की कुछ तस्वीरों के साथ अपनी विश के बारे में बताया है।