अब मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह को लेकर कंगना रनौत ने दिया बड़ा बयान

कभी अपने बयानों से तो कभी अपनी फिल्मों से, हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची। यंहा अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangna Ranaut) ने शनिवार को कहा कि उन्हें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री (CM of Uttar Pradesh ) से उम्मीद है कि वह मथुरा में वाके भगवान श्रीकृष्ण के ‘मूल जन्म स्थान’ (Original Birthplace of Bhagwan Shri Krishna) का दर्शन कराएंगे।
आपको बता दे, इससे पहले मथुरा पहुंची अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंदिर पहुँच पूजा अर्चना की और बांके बिहारी का आशीर्वाद लिया। वहीं दूसरी तरफ कंगना के आने की खबर फैलते ही भीड़ उमड़ पड़ी। इनसबके बीच कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने कृष्ण के जन्म स्थान मथुरा में अतिक्रमण की तुलना अयोध्या के राम मंदिर से की है।
कंगना ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह को लेकर दिया बयान
#WATCH जो राष्ट्रवादी है मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती हूं: मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना रनौत pic.twitter.com/VHj1MheEY4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2021
कंगना के मुताबिक श्रीकृष्ण का जन्म उस स्थान (Original Birthplace of Bhgwan Shri Krishna) पर है जहां पर इस वक्त ईदगाह (Eidgaah) मौजूद है। बॉलीवुड अदाकारा ने शनिवार को वृंदावन और मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Birthplace of Bhgwan Shri Krishna) के दर्शन के बाद नामा निगारों से बातचीत करते हुए यह बात कही।
ईदगाह के नीचे हैं ऐसी और छह जेलें
कंगना ने पत्रकारों से कहा, 'वह पहली बार मथुरा-वृंदावन आई हैं और वह कृष्ण की भक्त हैं। मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है। ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। वहां जेल है. बताया जा रहा है कि ऐसी छह जेल और हैं, जो ईदगाह के नीचे हैं। अभी तो वह बंद है। उम्मीद है कि (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) योगी जी वहां भी दर्शन कराएंगे।'
‘‘जो राष्ट्रवादी हैं, उनके लिए प्रचार करूंगी’’
पत्रकारों ने कंगना से पूछा कि वो चुनाव में किस पार्टी को सपोर्ट करेंगी। जवाब में कंगना ने कहा, "जो राष्ट्रवादी है मैं उसके लिए चुनाव प्रचार करूंगी। मैं किसी पार्टी से संबंध नहीं रखती औ प्रचार में भी उसी पार्टी का सपोर्ट करूंगी जो राष्ट्रवादी है।
Cute ♥️.. Kangana Ranaut welcomed by a kid in Mathura.. #kanganaranaut #kanganaranuat #kangnaranaut #mathura #radheradhe #bollywoodactress #MovieTalkies pic.twitter.com/X3rlOwReN1
— MovieTalkies.com (@MovieTalkies) December 4, 2021
वंही जब कंगना से पंजाब किसानो द्वारा गाड़ी रोके जाने और विरोध किये जाने पर पत्रकारों ने सवाल किया तो अभिनेत्री ने किसानों द्वारा उनकी गाड़ी रोकने पर कथित माफी मांगने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘‘मैंने कभी माफी नहीं मांगी। उल्टे प्रतिरोध किया।
Kangna Ranaut pays visit to Shri Krishna Janambhoomi Temple in Mathura & said she is not affiliated to any Political party & will support Nationalist pic.twitter.com/vxWlOWzexW
— Sumit Kochhar_VHS (@sumit_kochhar) December 5, 2021
कंगना की बातों से लोगों के आहत होने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘‘मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं जिनके दिल में चोर है, लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी। कुछ भी गलत नहीं लगेगा।"