तालिबान पर पोस्ट करने से कंगना रनौत का इंस्टा अकाउंट हैक हो गया?

 | 
Kangna Ranaut

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जो हर वक्त चर्चा में रहती हैं।  ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि बीती रात उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। कंगना ने दावा किया है कि तालिबानियों पर पोस्ट करने के बाद उनका अकाउंट हैक हुआ था। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है, जिसमें उन्होंने इस बारे में विस्तार से लिखा है। 

यही नहीं, उनका कहना है कि चीन (China) में बैठे किसी शख्‍स ने उनके अकाउंट को हैक किया और इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी से तालिबान (Taliban) के ख‍िलाफ किए गए सारे पोस्‍ट भी डिलीट कर दिए हैं। फिल्‍म 'धाकड़' की तैयारियों में जुटी कंगना ने कहा है कि यह एक अंतरराष्‍ट्रीय साजिश का हिस्‍सा है और वह इस पर यकीन नहीं कर पा रही हैं।

Kangna Ranaut
Image Source: social Media

इंस्टाग्राम हैक तो लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट 

”बीती रात मुझे इंस्टाग्राम अलर्ट आया कि किसी ने चाइना से मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश की। अलर्ट अचानक चला गया और आज सुबह तालिबान के बारे में मेरी सभी स्टोरीज गायब थीं। मेरा अकाउंट बंद हो गया था। इंस्टाग्राम के लोगों को कॉल करने पर मुझे इसका एक्सेस मिल पाया, लेकिन मैं जैसे ही कुछ लिखने की कोशिश कर रही हूं बार-बार अकाउंट से लॉग आउट हो जा रही हूं।  इस स्टोरी को लिखने के लिए मुझे अपनी बहन का फोन लेना पड़ा, क्योंकि उसके फोन में भी मेरा अकाउंट खुला रहता है। यह बहुत बड़ा अंतर्राष्ट्रीय षड़यंत्र है।”

Kangna Ranaut
Image Source: social Media

कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड 

Kangna Ranaut
Image Source: social Media

गौरतलब है कि बीते मार्च में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट भी ट्विटर द्वारा हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इस बैन के बाद कंगना ने कहा था कि वे अब इंस्टाग्राम से भी बैन होने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह उनके लिए बैज ऑफ ऑनर होगा। 

कंगना पर भड़काऊ पोस्‍ट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण ट्विटर ने यह कार्रवाई की थी। इसके बाद से ही कंगना इंस्‍टग्राम ऐक्‍ट‍िव हो गई हैं। वह इन दिनों अफगानिस्‍तान के हालात पर खूब लिख रही हैं। कंगना का दावा है कि हैकर ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी से उनके कई पोस्‍ट डिलीट कर दिए हैं।

एक्ट्रेस का दावा- इंटरनेशनल षड्यंत्र

Kangna Ranaut
Image Source: social Media

कंगना ने आगे लिखा है, 'मैंने इंस्‍टाग्राम के लोगों को फोन किया और बताया कि मैं अकाउंट एक्‍सेस कर पा रही हूं, लेकिन जैसे ही कुछ लिखना चाहती हूं, यह लॉग आउट हो जा रहा है। ऐसा कई बार हुआ है। मैं अभी यह स्‍टोरी भी अपनी बहन के फोन से अपडेट कर रही हूं, क्‍योंकि उसके फोन में भी मेरा अकाउंट अटैच है। यह एक बड़ी अंतरराष्‍ट्रीय साजिश है... यकीन नहीं हो रहा।'