कंगना रणौत ने 'गहराइयां' को बताया 'कचरा', दीपिका पर साधा निशाना और कही ऐसी ऐसी बाते!

दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की फिल्म 'गहराइयां' काफी धूमधाम से 'अमेजन प्राइम वीडियो' पर रिलीज हो गई है। हालांकि, फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। जहां कुछ कॉम्प्लेक्स लव ड्रामा की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें खामखा के बोल्ड सीन्स कुछ खास पसंद नहीं आए। इन्ही आलचकों में एक है कंगना रनौत, जिन्होंने फिल्म का फाडू रिव्यु कर दिया।
अभिनेत्री ने इस फिल्म को बुरी तरह लताड़ते हुए फिल्म की तुलना पोर्नोग्राफी से कर दी। अभिनेत्री ने अपने असंतोष को अपनी इंस्टाग्राम स्टारीज पर जाहिर किया। उन्होंने मनोज कुमार के 'हिमालय की गोद में' के गीत 'चांद सी महबूबा' के साथ अपने विचार पोस्ट किए और कहा:-
"मैं भी इसी पीढ़ी की हूं, लेकिन मैं इस तरह के रोमांस को समझती हूं... पीढ़ी/नए जमाने/शहरी फिल्मों के नाम पर कचरा मत बेचो प्लीज... बुरी फिल्में बुरी फिल्में ही हैं, कोई भी स्किन शो या पोर्नोग्राफ़ी इसे बचा नहीं सकती... यह एक बुनियादी तथ्य है कोई गहराइयां वाली बात नहीं है।"
कंगना और करण में छत्तीस का आंकड़ा
कंगना ने नाम ना लेते हुए इशारों- इशारों में करण जौहर की इस फिल्म का सबसे खराब रिव्यू किया है। कंगना रनोट और करण जौहर के बीच छत्तीस का आंकड़ा है ये जग जाहिर है। कंगना कोई मौका नहीं छोड़तीं करण पर वार करने का। इस बार उनका हथियार है 'गहराइयां'।
कंगना के इस पोस्ट को देखकर कोई भी यहीं कहेगा कि उन्होंने करण जौहर पर निशाना साधा है। बता दें कि शकुन बत्रा की 'गहराइयां' में सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी नजर आए। फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हो रही है।
कंगना का नया शो ' लॉक अप'
इस महीने की शुरुआत में, कंगना ने एक इवेंट में अपना नया रियलिटी शो, 'लॉक अप' लॉन्च किया और बाद में मीडिया से बातचीत की। जब अपने रिएलिटी शो लॉक अप के प्रमोशन में बैठीं कंगना से दीपिका पादुकोण से जुड़े सवाल पूछे गए थे। तब एक्ट्रेस ने कहा था:-
'मैं यहां उन लोगों का बचाव और उनके लिए बोलने के लिए हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते हैं। दीपिका पादुकोण के पास अपनी एक आवाज है, एक प्लेटफॉर्म और फैन फॉलोविंग। वह खुद का बचाव कर सकती हैं। मैं यहां पर उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं हूं। आप बैठ सकते हैं।'
आप एक फिल्म का नाम भी ले रहे हैं, जो आ रही है। जाहिर है, आपको उक्त फिल्म के पीआर ने भेजा है। अरे यार, हम इतने भी तो नादान नहीं है ना। बाहर मुझसे ये सवाल पूछा, मैं तुम्हारे साथ 45 मिनट तक बात करूंगी।"