'मेरा घर टूटा है, तेरा घमंड टूटेगा...', उद्धव ठाकरे के इस्तीफ़ा बाद खूब शेयर हो रही कंगना की भविष्यवाणी!

महाराष्ट्र में सरकार पर आए संकट के बादलो के बाद आखिरकार आज सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफ़ा दे ही दिया। इस बीच हिंदी हिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के खिलाफ आवाज उठाई थी। साथ ही उद्धव के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही थी। क्या है बह भविष्यवाणी? आइये हम आपको बताते है।
मेरा घर टूटा है, तेरा घमंड टूटेगा..!
शिवसेना के सबसे भरोसेमंद नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार गिर गई। सीएम उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफ़ा भी राजभवन राजयपाल को भेज दिया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की जुबानी जंग का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#UddhavThackarey
— Biraja Prasad Rath (@iambiraja) June 22, 2022
Only #KanganaRanaut has the power to predict 🙄 pic.twitter.com/IaatY1Dpgr
दरअसल बीएमसी के जरिए 2 साल अपना ऑफिस टूट जाने के बाद कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें कंगना रनौत ने कहा था कि 'उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।' ऐसे में कंगना के इस वीडियो को लोग महाराष्ट्र की राजनीति और उद्धव ठाकरे की मौजूदा हालत से जुड़ रहे हैं।
यंहा देखिये कंगना की भविष्यवाणी!
आपको बता दे, कोरोना काल के बाद 2020 में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला था। उस समय बीएमसी की ओर से कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया गया था। उस दौरान कंगना रनौत ने एक बयान में कहा था कि:-
लगता है आज ये बात हकीकत में होने जा रही है
— Rajuram Kumawat (@Rajuram9632) June 22, 2022
उद्धव ठाकरे याद रखना...
आज मेरा घर टूटा है
कल तेरा घमंड टूटेगा
- कंगना रनौत pic.twitter.com/6Z6YBx66XN
"हमारे इतिहास में झांक लीजिए, जिसने भी नारी का अपमान किया, उसका पतन निश्चित हुआ है। 'इतिहास साक्षी है। रावण ने सीता का और कौरव ने द्रौपदी का अपमान किया। मैं उन देवियों के पांव के धूल के बराबर भी नहीं हूं। लेकिन मैं भी एक महिला हूं। मैं अपने सम्मान के लिए खड़ा होती है। मैंने किसी का कोई नुकसान नहीं किया है।"
'आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा'..उद्धव ठाकरे के खिलाफ कंगना का पुराना VIDEO वायरल, महाराष्ट्र में अभी जो हो रहा है, उसकी भविष्यवाणी कंगना ने पहले ही कर दी थी।#KanganaRanaut #MaharashtraCrisis #MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/wV9a3qIB0N
— जनगण न्यूज (@jangannewss) June 23, 2022
कंगना वीडियो में आगे कहती है कि "मैं एक महिला होने के नाते सिर्फ अपने सम्मान की रक्षा करती हूं। लेकिन मेरा अपमान किया गया। इसलिए मैंने जैसा कि वीडियो मेसेज में कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि जब आप एक महिला का अपमान करता है तो आपका विनाश कोई टाल नहीं सकता है।"
कंगना के वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन!
जब मुंबई में कंगना के ऑफिस को तोड़ा गया तो कंगना ने कहा था
— Piyush Tiwari (@PiyushTiwariNew) June 29, 2022
"उद्धव ठाकरे याद रखना
आज मेरा घर टूटा है
कल तेरा घमंड टूटेगा
ये वक्त का पहिया है
याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता"
आज उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा ! pic.twitter.com/DaH4wjNIVl
उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा - कंगना रनौत बोली थी
— Major GD Bakshi🇮🇳 (@TheBakshi_) June 27, 2022
आज वो बात सही साबित हो रही है।।।
बोला था ना उद्धव 👊
— झिलमिल { रामसखी } 💜 (@Ramshkhi) June 29, 2022
आज मेरा घर टूटा है , कल तेरा घमंड टूटेगा
एक कमजोर मुख्यमंत्री ने शायद एक महिला
की आवाज को कमजोर समझ लिया 😊🙏🏻 pic.twitter.com/zDqS48z5MN
जैसे मेरा घर टूटा है
— Divyansh Shah 🇮🇳🇮🇳 (@divine_soul007) June 24, 2022
तेरा घमंड टूटेगा
मैं बोल नही रहा हु याद करा रहा हु कंगना जी के शब्द 😂😂😂
मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना। मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा।🚩
— Umesh Prasad (@UmeshPr90676428) June 29, 2022
आज मेरा घर टुटा है, कल तेरा घमंड टुटेगा••
याद आई।
भारत माता की जय। 🇳🇪
कंगना की बात बार-बार याद आ रही है आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा
— Bharat Shiyal 🇮🇳 (@BharatShiyal_) June 29, 2022
आपको बता दे, जब से सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया है, तब से लोग सोशल मीडिया पर कंगना के पुराने वीडियो को शेयर कर रहे है। ऊपर दिए गए कुछ यूजर्स रिएक्शन आप देख सकते है।