कंगना का विरोध: किसानों ने कार पर किया हमला? माफी की कर रहे थे मांग...देखें VIDEO

 | 
kangna ranaut

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम के स्टोरी में एक वीडियो शेयर कर बताया है कि पंजाब में एक भीड़ ने उनकी कार पर हमला बोला है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर वीडियो (Kangana Ranaut Video) शेयर किया है। 

कंगना ने बताया कि जब वो मनाली से चंडीगढ़ जा रहीं थीं, तब उन्हें चंडीगढ़-ऊना नेशनल हाइवे पर कुछ लोगों ने उनकी कार को घेर लिया, जो खुद को किसान बता रहे थे। उन्होंने लिखा, "जैसे ही पंजाब में कदम रखा, भीड़ ने हमला कर दिया। 

माफी की मांग कर रहे थे लोग


कंगना रनौत ने एक और वीडियो शेयर कर बताया कि वह शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश से पंजाब पहुंचीं। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही वह राज्य में पहुंचीं और उन्हें भीड़ ने घेर लिया। कंगना के मुताबिक, भीड़ उनसे माफी मांगने को कह रही थी।  करीब एक घंटे तक कंगना को भीड़ ने घेरे रखा।  

वीडियों में दिख रहा है कि किसानों के अलावा वहां बड़ी तादाद में पुलिस भी मौजूद था। लेकिन भीड़ कंगना की गाड़ी को आगे नहीं जाने दे रही थी। वे उनसे माफी की मांग कर रहे थे। कंगना रनौत ने कहा, 'वो खुद को किसान कह रहे है और मुझपर हमला कर रहे हैं, गंदी गालियां दे रहे हैं, जान से मारे देने की धमकी दे रहे हैं। इस देश में इस तरह का मॉब लिन्चिंग हो रहा है सरे आम।'


जिस वक्त घेराव हुआ, कंगना के आगे उनकी सिक्योरिटी की पायलट के साथ आगे पुलिस की भी दो गाड़ियां लगी हुई थीं। लोग लगातार मांग कर रहे थे कि कंगना अपनी गाड़ी से बाहर निकले और पंजाबियों और खासकर सिखों और महिलाओं से माफी मांगे। 

कंगना रनौत ने स्थिति को 'अविश्वसनीय' बताया और हैरान हैं कि अगर सुरक्षा न होती तो क्या होती। कंगना रनौत ने कहा, 'इतनी सारी पुलिस है फिर भी मेरी गाड़ी को निकालने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई राजनीतिज्ञ हूं? कोई पार्टी चलाती हूं। ये व्यवहार क्या है?'

वीडियो में कहा- खुलेआम मॉब लिंचिंग हो रही है


शेयर किए वीडियो में कंगना कह रही हैं कि मैं अभी हिमाचल से निकली हूं, क्योंकि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है। अगर मेरे साथ सिक्योरिटी न हो तो मेरे साथ क्या होगा. यह अविश्वसनीय है। ये क्या व्यवहार है। इतनी सारी पुलिस है फिर भी मुझे निकलने नहीं दिया जा रहा है।  

बहुत से लोग मेरे नाम से राजनीति खेल रहे हैं। उसी का नतीजा है कि पूरी तरह से भीड़ ने मेरी गाड़ी को घेर लिया है। अगर यहां पुलिस न हो तो यहां खुलेआम लिंचिंग हो। कंगना इस दौरान कह रही हैं कि- मेरी कार को अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा है। क्या मैं कोई पॉलिटीशियन हूं। ये किस तरह का व्यवहार है। 

खफा भीड़ में महिलाओ ने भी किया विरोध 


कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे भीड़ में मौजूद महिलाओं से बात करती नजर आ रही हैं। कंगना उनसे कह रही हैं कि- मैंने आपके लिए ऐसा नहीं कहा था। ये मैंने शाहीन बाग की औरतों के लिए कहा था। 

गौरतलब है कि ये महिलाएं कंगना के उस बयान से खफा हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन में आई महिलाएं 100 रुपए में लाई गईं।